Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola S1 Pro, S1 Air और S1 X+ पर मार्च तक जारी रहेंगे ऑफर, सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका

    Updated: Sat, 02 Mar 2024 02:00 PM (IST)

    Ola S1 Pro और S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतों में कटौती की गई है। इसके अलावा S1 X+ की कीमत भी कम हुई है। अब टूव्हीलर निर्माता के द्वारा कहा गया है कि कीमत में की गई कटौती को मार्च के अंत तक जारी रखा जाएगा। ग्राहक इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को सस्ती कीमत में खरीद पाएंगे। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Ola S1 Pro, S1 Air और S1 X+ की कीमतें मार्च के अंत तक कम रहेंगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर घर लाने की प्लानिंग कर रहे हैं और चाहते हैं कि कम कीमत में कोई बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर घर आ जाए तो आपके लिए खास मौका है। क्योंकि ओला इलेक्ट्रिक अपने Ola S1 Pro, S1 Air और S1 X+ पर डिस्काउंट दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब, इलेक्ट्रिक टूव्हीलर ब्रांड ने घोषणा की है कि वे कीमत में की गई कटौती को मार्च के अंत तक जारी रखेंगे। यानी ग्राहक मार्च के अंत तक इन्हें सस्ती कीमत में खरीद पाएंगे।

    मार्च के अंत तक कम रहेंगी कीमतें

    S1 Pro, S1 Air, और S1 X+ (3kWh) क्रमशः 1.29 लाख 1.04 लाख और 84,999 हजार रुपये की कीमत पर उपलब्ध रहेंगे। ये सभी कीमतें एक्सशोरूम हैं। इसके अलावा S1 X (4kWh) की कीमत 1.09 लाख रुपये है। S1 X (2kWh) की कीमत 79,999 रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

    Ola इन दिनों ग्राहकों को 8-वर्ष/80,000 किमी एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी का विकल्प दे रही है। ग्राहक अब ऐड-ऑन वारंटी का विकल्प भी चुन सकते हैं और 4,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर यात्रा किए गए किलोमीटर की ऊपरी सीमा को 1.25 लाख किमी तक बढ़ा सकते हैं।

    इसके अतिरिक्त ओला इलेक्ट्रिक ने अप्रैल 2024 तक देशभर में अपने सर्विस नेटवर्क को मौजूदा 414 सेवा केंद्रों से 600 केंद्रों तक 50 प्रतिशत तक एक्सटेंड करने की योजना का भी खुलासा किया है।

    फरवरी 2023 में 35,000 यूनिट्स हुई रजिस्टर

    ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि उन्होंने फरवरी 2023 में 35,000 यूनिट्स रजिस्टर हुई हैं। कंपनी ने इस माह के दौरान अपना अब तक का सबसे अधिक मासिक पंजीकरण दर्ज किया और पिछले महीने की तुलना में साल-दर-साल (YoY) लगभग 100 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की है। बता दें, इलेक्ट्रिक टूव्हीलर निर्माता की बाजार में हिस्सेदारी 42 प्रतिशत है।

    ये भी पढ़ें- 2024 Hyundai Creta का ग्राहकों में जबरदस्त क्रेज, लॉन्च के बाद अब तक मिल चुकी है 75000 हजार बुकिंग