Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola S1 Air vs S1 vs S1 Pro कितनी किफायती और शानदार, यहा जानें रेंज से लेकर फीचर्स तक की डिटेल्स

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 11:47 AM (IST)

    Ola S1 Air vs S1 vs S1 Pro एस1 के तीन वैरिएंट्स हैं जिसमें एस1 एयर एस1 एस1 प्रो शामिल हैं। यह तीनों स्कूटर जितने देखने में एक सामान्य है उतना ही इनमें कई चीजों का अंतर भी है। चलिए आपको विस्तार से इनके अंतर को समझते हैं।

    Hero Image
    Ola S1 Air vs S1 vs S1 Pro कितने किफायती और शानदार

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Ola S1 Air vs S1 vs S1 Pro : टू व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन का चालान बढ़ते जा रहा है ऐसे में ओला इलेक्ट्रिक में हाल के दिनों में भारत में अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया है इसी के साथ ही एस1 के तीन वैरिएंट्स हैं। जिसमें एस1 एयर, एस1, एस1 प्रो शामिल हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola S1 Air vs S1 vs S1 Pro डिजाइन

    आपको बता दें शुरुआत में इन स्कूटर्स में 5 कलर का ऑप्शन मिलते थे जबकि आप इनमें 11 कलर्स के ऑप्शन मिलते हैं। आपको जहां एस 1 एयर का बॉडी निचले हिस्से में काला रंग के पैनल के साथ अलग दिखता है वहीं दूसरी ओर एस1 और एस1 प्रो में रंग-मिलान वाले पैनल मिलते हैं। वहीं एस1 एयर पर ग्रैब रेल एक सामान्य ट्यूबलर मेटल है, बल्कि एस1 और एस1 प्रो में कास्ट एल्यूमीनियम यूनिट भी मिलता है।

    Ola S1 Air vs S1 vs S1 Pro रेंज

    स्कूटर के रेंज वास्तव में एक दूसरे को काफी अलग बनाती हैं। एस1 एयर में सबसे छोटी 2.5 किलोवाट की बैटरी क्षमता है, जो 101 किलोमीटर की ARAI- सर्टिफाइड रेंज देता है। वहीं बात करें एस1 की तो इसमें 3 किलोवाट लिथियम-आयन बैटरी मिलती है जिससे इसकी रेंज 141 किलोमीटर हो जाती है। वहीं एस1 प्रो पर 4 किलोवाट क्षमता की बैटरी मिलती है, इसे फुल चार्ज पर 181 किलोमीटर तक चलाया जाता है।

    लेकिन आपको क्या ये पता है जिसमे जितनी छोटी बैटरी होगी वह जल्दी चार्ज भी हो जाएगा। इसलिए एस1 प्रो जहां फुल चार्ज होने में 6 घंटे 30 मिनट लेगा वहीं एस1 और एस1 एयर को चार्ज होने में 5 घंटे और 4 घंटे 30 लगते है। छोटी बैटरी के कारण, एस1 एयर (99 किलोग्राम), एस1 (121 किलोग्राम कर्ब) और एस1 प्रो (125 किलोग्राम कर्ब के कंपैरिजन में काफी हल्का है।

    Ola S1 Air vs S1 vs S1 Pro फीचर्स

    यह किफायती है यही वजह से एस1 एयर में थोड़ा कम फीचर हैं लेकिन, इन सभी में सात-इंच टचस्क्रीन टीएफटी कंसोल मिलता है। एस1 एयर में दोनों स्कूटर की तरह रिवर्स मोड, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, कॉल कंट्रोल, राइड मूड और यहां तक कि पार्टी मोड जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

    Ola S1 Air vs S1 vs S1 Pro कीमत

    आपको बता दे भारतीय बाजार में एस1 एयर की कीमत 84,999 रुपये है, जबकि ओला एस1 की कीमत 99,999 रुपये है। वहीं अगर आप अपने पुराने पेट्रोल स्कूटर से एक फीचर से लैस इलेक्ट्रिक स्कूटर से रिप्लेसमेंट करना चाहते है तो ये आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। वहीं अगर आप अधिक रेंज और अधिक परफार्मेंस की तलाश कर रहे है तो आप टॉप-ऑफ-द-लाइन ओला एस 1 प्रो को 1,39,999 रुपये  में इसको खरीद सकते है।

    ये भी पढ़ें -

    अब रेस्तरां में खाना खाते हुए चार्ज करें अपनी इलेक्ट्रिक कार, महिंद्रा ने की ये नई पहल

    ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के बाद भी आखिर क्यों दबदबा है मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों का, यहा समझें