Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OLA के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जुलाई 2023 से होगी शुरू, तीन राइड मोड्स से लैस

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 27 May 2023 02:08 PM (IST)

    Ola S1 Air electric scooter इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइड मोड्स -इको नॉर्मल और स्पोर्ट्स में आते हैं। वहीं ये स्कूटर कुल तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 डुअल-टोन पेंट थीम में आएगा। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    OLA के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जुलाई 2023 से होगी शुरू

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में ईवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है। हाल के दिनों में बेंगलुरु स्थित ईवी निर्माता कंपनी ओला इलेक्ट्रिक ने ये पुष्टि की है ओला एस1 एयर की डिलीवरी जुलाई 2023 से शुरू करेगी। आपको बता दें ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने इस अपडेट को अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइड मोड्स

    आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी ने फरवरी 2023 में अपडेट ओला एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो लॉन्च किया था। ये 165 किलोमीटर प्रति चार्च चल सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइड मोड्स -इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स में आती है।  

    Ola S1 Air बैटरी पैक

    Ola S1 Air 4.5 kW मोटर से  लैस है जो 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड देती है। S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को वैरिएंट के बेस्ड पर 4.5 से 6.5 घंटे में 0-100% तक बढ़ाया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में ओला एस1 एयर में मूवओएस 3.0 कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, ओटीए अपडेट, रिमोट बूट लॉक/अनलॉक और साइड स्टैंड अलर्ट के साथ 7.0-इंच टीएफटी टच स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है।

    Ola S1 Air कीमत

    आपको बता दें, भारतीय बाजार में वर्तमान में ओला एस1 एयर की कीमत 84,999 रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपये (दोनों कीमत एक्स-शोरूम) हैं। कंपनी ने पहले ही S1 Air के लिए बुकिंग शुरू कर दी है, जबकि इसकी डिलीवरी जुलाई 2023 से शुरू होगी। भारतीय बाजार में इस स्कूटर की टक्कर एथर 450X, TVS iQube , सिंपल वन से होगी। । यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 डुअल-टोन पेंट थीम - कोरल ग्लैम, नियो मिंट, पोर्सलीन व्हाइट, जेट ब्लैक और लिक्विड सिल्वर में उपलब्ध होगा। वहीं  ये स्कूटर तीन वेरिएंट में उपलब्ध होगा।