बुकिंग विंडो खुलते ही सेल हुई Ola S1 Air की 3 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, धड़ल्ले से खरीद रहे लोग
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 91 किमी की रेंज और 8.5 kW मोटर के साथ आता है। होम चार्जर से इसकी बैटरी को चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। S1 Air को 11 कलर ऑप्शन- गेरुआ लिक्विड सिल्वर मैट ब्लैक कोरल ग्लैम मिडनाइट ब्लू जेट ब्लैक मार्शमेलो एन्थ्रेसाइट ग्रे मिलेनियल पिंक पोर्सिलेन व्हाइट और नियो मिंट में पेश किया गया है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में इस समय ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल्स के मामले में नंबर वन पॉजिशन पर है। कंपनी ने हाल ही में ओला की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर एस 1 एयर को लॉन्च किया था, जिसकी बुकिंग आज से शुरू हुई थी। बुकिंग विंडो के खुलते ही ग्राहकों ने इसपर जमकर भरोसा जताया। बुकिंग के पहले कुछ घंटे में ही 3 हजार लोगों ने इसको खरीदा है, वहीं अन्य लोगों ने इसकी बुकिंग करवाई है।
कंपनी के फाउंडर ने दी जानकारी
3000! I’m also heading to the factory now 😳 https://t.co/q89piwCOfA
— Bhavish Aggarwal (@bhash) July 27, 2023
कितने की पड़ेगी ये इलेक्ट्रिक स्कूटर?
इसकी शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपये होने वाली है। वहीं, इसकी सीमित खरीद विंडो 28 से 30 जुलाई के बीच खुली रहेगी, जबकि उसके बाद खरीदारी करने वालों को स्कूटर के लिए 1.20 लाख (एक्स-शोरूम) का भुगतान करना होगा।
फरवरी में हुई थी लॉन्च
आपको बता दें कि Ola S1 Air को भारतीय बाजार में इस साल फरवरी में 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 91 किमी की रेंज और 8.5 kW मोटर के साथ आता है। होम चार्जर से इसकी बैटरी को चार घंटे में पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। S1 Air को 11 कलर ऑप्शन- गेरुआ, लिक्विड सिल्वर, मैट ब्लैक, कोरल ग्लैम, मिडनाइट ब्लू, जेट ब्लैक, मार्शमेलो, एन्थ्रेसाइट ग्रे, मिलेनियल पिंक, पोर्सिलेन व्हाइट और नियो मिंट में पेश किया गया है।
कब से शुरू होगी डिलीवरी?
कंपनी के सीईओ और फाउंडर भाविश अग्रवाल ने ट्विट के माध्यम से बताया है कि इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी अगस्त के शुरुआत से होने लगेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।