Ola Electric Scooter Fire: भाविश अग्रवाल ने कहा- आग लगना रेयर, लेकिन आगे भी हो सकती हैं ऐसी घटनाएं
ओला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं होंंगी हो सकती हैं लेकिन हमारी प्रतिबद्धता यह सुनिश्चित करना है कि हम हर मुद्दे पर जांच करेंगे यदि कोई सुधार किया जाना है तो हम उन्हें ठीक कर देंगे।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगने वाली आग की खबर से लोगो के मन में ईवी सेफ्टी को लेकर भय का माहौल है। जिन ई-स्कूटर्स में आग लगे हैं उनमें से एक का नाम ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। Ola Electric scooters के मालिक भाविश अग्रवाल ने ईवी में लगने वाली घटनाओं के बारे में कहा- इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगना काफी रेयर है, लेकिन ये भविष्य में कभी भी हो सकता है।
बीते दिनों ओला की ई-स्कूटर सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड किया, क्योंकि ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में लगने वाली आग की घटनाएं सामने आईं, वहीं एक शख्स ने दावे के अनुसार सही रेंज न मिलने के कारण गुस्से में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके अलावा एक शख्स ने अपनी नई ओला ई-स्कूटर को गधे से खिंचवाया था। जापान के सॉफ्टबैंक समूह द्वारा समर्थित कंपनी ने 1,400 से अधिक ई-स्कूटर वापस बुला लिए हैं और कारण की जांच के लिए बाहरी विशेषज्ञों को नियुक्त किया है। हालांकि, भारत सरकार स्कूटर्स में आग लगने वाली घटानाओं से वाहन निर्माण करने वाली कंपनियों के खिलाफ काफी सख्त है।
रविवार को एक निजी कार्यक्रम में आग लगने के बारे में पूछे जाने पर ओला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविश अग्रवाल ने जवाब दिया, "भविष्य में ऐसी घटनाएं होंगी, हो सकता है, लेकिन हमारी प्रतिबद्धता यह है कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हम हर मुद्दे पर जांच करेंगे, यदि कोई सुधार किया जाना है तो हम उन्हें ठीक कर देंगे।
भाविश के अनुसार यह इस तरह की घटनाएं बहुत ही कम देखने को मिलती हैं, हालांकि कंपनी अपने प्रोडक्ट्स के लिए एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम का पूर्वावलोकन किया। ऑटोमोबाइल्स इंडस्ट्री में फायर सेफ्टी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) से परे एक व्यापक मुद्दा है। पेट्रोल-ईंधन वाले वाहनों को ईवी उद्योग की तुलना में गुणवत्ता नियंत्रण नियमों की अधिक आवश्यकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।