Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola लॉन्च करेगी 12 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक, शानदार लुक समेत मिलेगी ज्यादा रेंज

    Updated: Thu, 03 Apr 2025 06:00 AM (IST)

    Ola Electric अपनी आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल की रेंज का खुलासा कर दिया है। कंपनी की आगामी इलेक्ट्रिक गाड़ियां S2 और S3 स्कूटर Roadster ई-बा ...और पढ़ें

    Hero Image
    ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स का आगामी लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ola Electric ने आने वाले वर्षों में लाने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल के लाइनअप का खुलासा किया है। इस लाइनअप में छह नए ई-स्कूटर और छह ई-बाइक शामिल है। इस नए रेंज के लॉन्च की शुरुआत जुलाई 2025 से होने जा रही है। ओला इलेक्ट्रिक की आने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों में S2 और S3 स्कूटर प्लेटफॉर्म, यूरोपीय-शैली के मैक्सी स्कूटर, स्ट्रीट नेकेड मोटरसाइकिल्स, एक क्रूज़र, एक एडवेंचर मोटरसाइकिल और बहुत कुछ शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर

    Ola Electric के लॉन्च के पहले स्कूटर का नाम ‘S1 Sports’ होगा, जो S1 Gen 3 स्कूटर के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड रहने वाला है। इसके बाद कंपनी S2 City और S2 Sports स्कूटर लेकर आएगी।

    1. S2 City: इसमें कई स्टोरेज ऑप्शन और अच्छी रेंज मिलेगी। इसे शहरी सवारी को ध्यान रखते हुए डिजाइन किया जाएगा।
    2. S2 Sports: यह काफी अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ आने वाला स्कूटर होगा। इसमें अधिकतम गति और एक्सेलेरेशन मिलेगी।
    3. S2 Tourer: इसे लंबी दूरी के लिए डिजाइन किया जाएगा और यह सबसे ज्यादा रेंज वाला स्कूटर हो सकता है।
    4. S3 Grand Adventure: यह एडवेंचर-स्टाइल मैक्सी स्कूटर होगा। इसमें ऑफ-रोड और लंबी दूरी को ध्यान में रखकर लाया जाएगा।
    5. S3 Grand Tourer: इसे लंबी दूरी के लिए तैयार किया जाएगा और इसमें सड़कों के लिए उपयुक्त टायर का इस्तेमाल होगा।

    आगामी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स

    अभी तक ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रेंज के लिए कई मॉडल्स पेश कर चुकी है। इनमें से कुछ को पहले ही पेश किया जा चुका है। ओला इलेक्ट्रिक की पहली बाइक Roadster X और Roadster X+ होगी, जिनकी डिलीवरी में पहले ही देरी से हो रही है।

    1. Roadster X और Roadster X+: इनका एलान पहले ही ओला इलेक्ट्रिक कर चुकी है, इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू की जा सकती है।
    2. Roadster Pro: यह Roadster का हाई-स्पेक वेरिएंट होने वाला है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसकी रेंज 579 किमी तक हो सकती है।

    इसके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रेंज में Arrowhead, Cruiser, Adventure और Diamondhead मॉडल भी लाने की तैयारी कर रही है। इनमें से क्रूजर और एडवेंचर तो पहले से ही समझ में आने वाले हैं, लेकिन Diamondhead एक अलग और भविष्यवादी डिज़ाइन वाला मोटरसाइकिल हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- KTM ने भारत में बंद की इन 2 बाइक की बिक्री, जनवरी में मिले सिर्फ 17 ग्राहक