Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola Electric ने May 2024 में बेचे 37 हजार से ज्यादा ई-स्कूटर, कंपनी ने बरकरार रखा नंबर-1 का ताज

    Ola Electric ने मई 2024 में 37191 यूनिट सेल की हैं। ओला इलेक्ट्रिक की मजबूत वृद्धि नई S1 X रेंज की बिक्री के कारण भी हुई है। ये बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 6.26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती है। इसके विपरीत ओला इलेक्ट्रिक ने मई 2023 में 35000 से अधिक यूनिट बेची थीं। इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड की सबसे किफायती पेशकश है।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Sat, 01 Jun 2024 07:30 PM (IST)
    Hero Image
    Ola Electric ने May 2024 में 37 हजार से ज्यादा ई-स्कूटर सेल किए हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Ola Electric ने मई 2024 के लिए अपने बिक्री परिणामों की घोषणा की और कंपनी ने पिछले महीने 37,191 यूनिट सेल की हैं। ये बिक्री पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 6.26 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करती है। इसके विपरीत, ओला इलेक्ट्रिक ने मई 2023 में 35,000 से अधिक यूनिट बेची थीं। निर्माता ने वॉल्यूम के मामले में लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार का नेतृत्व किया है और मई तक 49 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रखता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola S1 X बना गेम चेंजर 

    ओला इलेक्ट्रिक की मजबूत वृद्धि नई S1 X रेंज की बिक्री के कारण भी हुई है। इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड की सबसे किफायती पेशकश है, जिसकी कीमत 2 kWh वैरिएंट के लिए 74,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि 3 kWh वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये और 4 kWh वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है। ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

    यह भी पढ़ें- MG Motor की बिक्री में हुई 6 प्रतिशत की बढ़ोतरी, कंपनी ने जारी की मई 2024 की सेल्स रिपोर्ट

    S1 X रेंज के अलावा, ओला इलेक्ट्रिक S1 X+, S1 Air और S1 Pro मॉडल की खुदरा बिक्री करती है, जिनकी कीमत क्रमशः 89,999 रुपये, 1.05 लाख रुपये और 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने हाल ही में बैटरी वारंटी को बढ़ाया है, जो पूरे लाइनअप में 8 साल/80,000 किमी की कवरेज प्रदान करती है।

    कंपनी ने क्या कहा? 

    ओला इलेक्ट्रिक के मुख्य विपणन अधिकारी अंशुल खंडेलवाल ने मजबूत बिक्री के बारे में बात करते हुए कहा-

    हमने हाल ही में अपने मास-मार्केट S1 X पोर्टफोलियो की डिलीवरी शुरू की है, जो EV खरीदने की उच्च अग्रिम लागत को संबोधित करता है। यह EV को अपनाने में सबसे बड़ी बाधाओं में से एक है। अपने S1 X के साथ, हम उद्योग के समग्र विकास के लिए EV 2W बाजार का विस्तार करने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे।

    यह भी पढ़ें- 360 डिग्री कैमरे के साथ आती हैं ये सबसे अफोर्डेबल कार, Magnite से Seltos तक लिस्ट में शामिल