Ola Electric Motorcycle: इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद ओला करने जा रही मोटरसाइकिल की तैयारी, कंपनी ने दिए संकेत
Ola Electric Motorcycle के लिए अब ग्राहकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने संकेत दिए हैं कि कंपनी इलेक्ट्रिक बाइक की तैयारी कर रही है और इसे अपकमिंग ओला इलेक्ट्रिक कार से पहले लाया जा सकता है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Ola Electric Motorcycle: इलेक्ट्रिक स्कूटरों में अपने कई मॉडल पेश करने के बाद इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी ओला (Ola) जल्द ही अपनी पहली मोटरसाइकिल पेश कर सकती है। कंपनी ने CEO भाविश अग्रवाल ने सोशल मीडिया में एक पोल जारी की है, जिसमें स्पोर्ट, क्रूजर, एडवेंचर और कैफे रेसर मॉडल्स में से एक चुनने का विकल्प दिया गया है। वहीं, इससे ठीक पहले एक और ट्विटर को साझा किया गया, जिसमें ब्रांड की पहली मोटरसाइकिल को लाए जाने की बात कही गई है।
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले भी ओला मोटरसाइकिल को लॉन्च किए जाने की बात कही गई थी। इस बाइक को ओला इलेक्ट्रिक कार से पहले पेश किया जा सकता है। वहीं, इसके फीचर्स का खुलासा अगले साल होली तक होने की उम्मीद है।
मिड रेंज में आ सकती है ओला बाइक
ओला मोटरसाइकिल को मिड रेंज में लाया जा सकता है। हालांकि, यह प्रीमियम केटेगरी वाली बाइक होगी। यह नॉर्मल मोड में 120 से 150 किलोमीटर प्रति चार्ज की रफ्तार देने में सक्षम हो सकती है। वहीं, ब्रांड के स्कूटरों को देखते हुए इसमें एक से ज्यादा ड्राइविंग मोड्स दिए जाने की उम्मीद है।
बाद में आ सकती ओला इलेक्ट्रिक कार
गौरतलब है कि ओला अपने इलेक्ट्रिक कार पर भी काम कर रही है। इसकी जानकारी कंपनी ने S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करते समय दी थी। साथ ही उस समय इस ई-कार का टीजर भी जारी किया गया था। यह एक चौकोर स्टीयरिंग व्हील वाली कर होगी, जिसे एक बार चार्ज पर 500 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलने की उम्मीद है। वहीं, इसे 40 से 50 लाख रुपये के बीच लाया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।