Ola Electric Car: स्कूटर के बाद ओला ने दिखाई अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की झलक, जानें क्या कुछ आया टीजर में नजर
Ola Electric Car Teaser इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी ओला ने अपने पहले इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी कर दिया है इसमें इसके फ्रंट लुक और डैसबोर्ड की झलक ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Ola Electric Car: हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने अपने किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Air को भारतीय बाजार में पेश किया था, इसके कुछ दिन बाद ही ब्रांड ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का टीजर जारी कर दिया है। इस टीजर में नई कार का फ्रंट लुक और स्क्वेयर शेप का स्टीयरिंग व्हील दिखाया गया है। इसके अलावा इस ई-कार में और भी कई शानदार फीचर्स देखें जाने की उम्मीद है। तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।
.jpg)
टीजर में नजर आया लुक
Ola Electric Car की बात करें तो इसके टीजर में यह नीले रंग की नजर आती है। टीजर में दिखाए गए लुक में सबसे पहले बोनट पर एक एलईडी लाइट स्ट्रिप दिखाई देती है। यह डुअल हेडलैंप LED सेट है। वहीं, इसमें बाकी गाड़ियों में मिलने वाले गोल स्टीयरिंग व्हील की जगह चौकोर स्टीयरिंग व्हील मिलने वाला है। साथ ही सारे कंट्रोलिंग बटन को हाथों की पहुंच के पास रखा गया है।
Ola इलेक्ट्रिक कार की रेंज
Ola Electric Car रेंज की बात करें तो इसमें सिं गल चार्ज में 500 किलोमीटर प्रति चार्ज की रेंज मिलने की उम्मीद है। साथ ही इसे अब तक की सबसे स्पोर्टी कार होने की बात कही गई है और महज 4 सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का दावा किया गया है।
.jpg)
Ola इलेक्ट्रिक कार की कीमत
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही ओला के CEO भाविश अग्रवाल ने कथित तौर पर अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार की कीमत के बारे में जानकारी दी थी। इसमें इसकी कीमत कीमत 40 से 50 लाख रुपये के बीच होने की बात कही गई है। अब देखना होगा कि इसे किस कीमत पर लाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।