Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola Electric के सभी सात Gen 3 स्कूटरों को मिला PLI सर्टिफिकेशन, कंपनी को बिक्री पर मिलेगा 13-18% का प्रोत्साहन

    Ola Electric को Gen 3 स्कूटर पोर्टफोलियो के लिए PLI स्कीम के तहत कंप्लायंस सर्टिफिकेशन मिला है। ARAI ने यह सर्टिफिकेशन ओला के सात S1 जेन 3 इलेक्ट्रिक स्कूटरों के सभी मॉडलों के लिए दिया है। इस सर्टिफिकेशन के बाद कंपनी को बिक्री मूल्य के अनुसार प्रोत्साहन राशि मिलेगी जिससे लागत और मार्जिन को मज़बूती मिलेगी। ओला इलेक्ट्रिक के Gen 2 और Gen 3 दोनों स्कूटर अब PLI-प्रमाणित हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 26 Aug 2025 02:05 PM (IST)
    Hero Image
    ओला इलेक्ट्रिक के Gen 3 स्कूटरों को मिला PLI सर्टिफिकेशन

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Ola Electric को Gen 3 स्कूटर पोर्टफोलियो के लिए ऑटोमोबाइल और ऑटो कंपोनेंट के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव PLI) स्कीम के तहत कंप्लायंस सर्टिफिकेशन मिला है। भारी उद्योग मंत्रालय के तहत काम करने वाली ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) ने यह सर्टिफिकेशन दिया है, जो ओला के सात S1 Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटरों के सभी मॉडलों के लिए मान्य है। इस सर्टिफिकेट के मिलने के बाद इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी को निर्धारित बिक्री मूल्य के 13 से 18 प्रतिशत तक की प्रोत्साहन राशि मिलेगी। इसके साथ, ओला इलेक्ट्रिक के Gen 2 और Gen 3 दोनों स्कूटर पोर्टफोलियो अब PLI-प्रमाणित हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gen 3 स्कूटर के मॉडल

    Ola Electric के Gen 3 पोर्टफोलियो में 7 इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल है। इस पोर्टफोलियों के तहत ग्राहकों को S1 Pro 3 kWh, S1 Pro 4 kWh, S1 Pro+ 4 kWh, S1 X 2 kWh, S1 X 3 kWh, S1 X 4 kWh, और S1 X+ 4 kWh इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑफर किया जाता है।

    लागत और मुनाफे पर प्रभाव

    ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि हमारे Gen 3 स्कूटरों के लिए PLI सर्टिफिकेशन हासिल करना, जो हमारी अधिकांश बिक्री का हिस्सा हैं, मुनाफे की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। यह सीधे तौर पर हमारी लागत संरचना और मार्जिन को मज़बूत करेगा, जिससे हमें स्थिर विकास हासिल करने में मदद मिलेगी। हमारे ऑटो व्यवसाय के EBITDA सकारात्मक होने के लक्ष्य के साथ, यह सर्टिफिकेशन उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक मजबूत उत्प्रेरक का काम करता है।

    क्या है PLI सर्टिफिकेशन?

    यह भारत सरकार द्वारा कंपनियों को कुछ उत्पादों के उत्पादन में वृद्धि के लिए दी जाने वाली वित्तीय प्रोत्साहन योजना का हिस्सा है। इसका मुख्य लक्ष्य भारत में मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देना, आयात कम करना, और रोजगार के अवसर पैदा करना है। जब कोई कंपनी, जैसे ओला इलेक्ट्रिक, अपनी उत्पादन प्रक्रिया को सरकार की इस योजना के नियमों के अनुसार ढालती है, और उसके उत्पाद पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, तो उसे यह सर्टिफिकेशन मिलता है। यह सर्टिफिकेशन मिलने के बाद, कंपनी को सरकार से वित्तीय लाभ या इंसेंटिव मिलता है, जिससे उसे मुनाफा बढ़ाने में मदद मिलती है। यह ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य प्रसंस्करण, और सोलर पीवी निर्माण जैसे कई सेक्टरों के लिए उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें- Ola S1 Pro Sport भारत का पहला ADAS इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगी 320km की रेंज