Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OLA ने बनाया नया रिकॉर्ड, मई में बिके 35 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 09:11 AM (IST)

    OLA इलेक्ट्रिक ने कहा कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो की कीमत अब 139999 रुपये हो गई है। वहीं S1 (3KWh) अब 129999 रुपये और S1 Air(3KWh) 109999 रुपये में बेचा जाएगा। आइये जानते क्या कुछ है खास

    Hero Image
    मई में बिकीं 35 हजार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस समय भारी डिमांड चल रही है। इस समय ओला इलेक्ट्रिक ईवी टू-व्हीलर सेगमेंट में मार्केट लीड कर रही है। ओला इलेक्ट्रिक ने मई के महीने में 35,000 से अधिक इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में मार्केट लीडर के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है। सालाना आधार पर कंपनी ने 300 परसेंट की वृद्धि हासिल की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी बन गई है, जो पिछली 3 तिमाहियों से लगातार बिक्री चार्ट में टॉप पर है। ओला इलेक्ट्रिक न केवल सबसेबड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता है, बल्कि समग्र रूप से भारत की सबसे बड़ी ईवी कंपनी भी है।

    15 हजार महंगी हुई ये स्कूटर

    देश की सबसे पॉपुलर दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Ola ने कहा कि उसके इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 प्रो की कीमत अब 1,39,999 रुपये हो गई है। वहीं S1 (3KWh) अब 1,29,999 रुपये और S1 Air(3KWh) 1,09,999 रुपये में बेचा जाएगा। कंपनी के सभी प्रोडक्ट्स लगभग 15,000 रुपये महंगे हो गए हैं।

    ओला एस1 प्रो

    टॉप-स्पेक ओला एस1 प्रो 4 kWh बैटरी पैक के साथ समान 8.5 kW मोटर के साथ आएगी। कंपनी 185 किमी (IDC) की रेंज और 116 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड का दावा करती है। आपको बता दे Ola S1 अब 2 kWh और 3 kWh बैटरी विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जबकि S1 प्रो में केवल 4 kWh बैटरी पैक मिलता है।

    35 हजार बिकीं इलेक्ट्रि्क स्कूटर

    ओला इलेक्ट्रिक ने मई के महीने में 35,000 से अधिक इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री के साथ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में मार्केट लीडर के रूप में अपनी स्थिति मजबूत की है। सालाना आधार पर कंपनी ने 300 परसेंट की वृद्धि हासिल की है।