Move to Jagran APP

GST संशोधन के बाद Okinawa ने भी घटाए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम

Okinawa Autotech ने GST रेट में कटौती के बाद अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की कीमतों में कटौती की है

By Ankit DubeyEdited By: Published: Wed, 07 Aug 2019 03:54 PM (IST)Updated: Wed, 07 Aug 2019 03:54 PM (IST)
GST संशोधन के बाद Okinawa ने भी घटाए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम
GST संशोधन के बाद Okinawa ने भी घटाए अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर के दाम

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गुरुग्राम बेस्ड Okinawa Autotech ने GST रेट में कटौती के बाद अपने सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर रेंज की कीमतों में कटौती की है। Okinawa रेंज में लीड एसिड बैटरी का इस्तेमाल होता है जो कि अब 2,500-4,700 रुपये सस्ता हो गया है। वहीं, लिथियम-आयन बैटरी में 3,400-8,600 रुपये की कटौती हुई है। नए रेट्स के चलते EV पर 12 फीसद से घटकर 5 फीसद का टैक्स लगाया जा रहा है, जो कि केंद्रीय बजट 2019 में सुझाया गया था। FAME II सब्सिडी के तहत इलेक्ट्रिक स्कूटर की ऑन-रोड कीमतों में गिरावट आई है। नई कीमतें 1 अगस्त 2019 से लागू हुई हैं।

loksabha election banner

Okinawa Autotech के मैनेजिंग डायरेक्ट एंड फाउंडर, जीतेंद्र शर्मा ने कहा, "केंद्रीय बजट ने ईवी उद्योग को एक बहुत आवश्यक धक्का दिया और जीएसटी दर में कटौती की जिसका हम सभी स्वागत करते हैं। जीएसटी में 7 फीसद की कमी के चलते Okinawa स्कूटर को खरीदने की लागत को 2,500 से 8,600 रुपये तक कम कर दिया है।"

36वीं GST काउंसिल की बैठक में सरकार ने केंद्र के सुझाव को लिया और इलेक्ट्रिक वाहनों पर GST की दर को कम कर दिया है। इसके अलावा काउंसिल ने चार्जर पर GST रेट और EV के लिए चार्जिंग स्टेशन को भी 18 फीसद से कम करके 5 फीसद कर दिया है। इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए केंद्रीय बजट में घोषित कई प्रोत्साहनों के साथ GST कटौती का पालन किया गया था। इसमें इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए लोन लेने पर भी ब्याज में 1.5 लाख की अतिरिक्त आयकर कटौती शामिल है। यह करदाता के लिए लोन अवधि के दौरान लगभग 2.5 लाख के लाभ के बराबर है, जिसने एक इलेक्ट्रिक वाहन खरीदा है।

यह भी पढ़ें:

कारों में क्या होता है Station Wagon सेगमेंट, जानें इससे जुड़ा इतिहास

जा रहे हैं लेह लद्दाख जैसी लंबी राइड पर तो Bike के साथ जरूर रखें ये 5 चीजें

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.