Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Okaya MotoFaast इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में हुआ लॉन्च, मात्र 2500 रुपये में करें बुक

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 18 Oct 2023 03:18 PM (IST)

    Okaya MotoFaast Electric Scooter ओकाया ईवी (Okaya EV) ने मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर का डिजाइन काफी दमदार है। आप इस स्कूटर ...और पढ़ें

    Hero Image
    इसमें तीन राइडिंग मोड्स इको, सिटी और स्पोर्ट्स मिलते हैं

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड दिन  पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। लंबे इंतजार के बाद मार्केट में ओकाया ईवी (Okaya EV) ने मोटोफास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर का डिजाइन काफी दमदार है। इस ईवी की कीमत 1,36,999 रुपये एक्स-शोरूम है। अगर आप इस ईवी को खरीदना चाहते हैं तो आप इस स्कूटर को 2500 रुपये में बुक करा सकते हैं। चलिए आपको इस स्कूटर के बारे में विस्तार से बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    okaya motofaast बैटरी

    ये स्कूटर 3.53 kWh की डुअल बैटरी पैक से लैस है। इसमें LFP टेक्नोलॉजी  का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी को फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है। ये स्कूटर 110 किमी से  130 किमी का रेंज देती है। इलेक्ट्रिक मोटर 2300 W का अधिकतम पावर आउटपुट जेनरेट करती है। ये स्कूटर  70 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलता है। इसमें तीन राइडिंग मोड्स इको, सिटी और स्पोर्ट्स मिलते हैं।

    okaya motofaast सेफ्टी फीचर्स

    सेफ्टी के तौर पर ये स्कूटर IP67 रेटेड है जो AIS 156 फेज-2 अपडेट के साथ आता है ये ICAT द्वारा प्रमाणित है। वाहन निर्माता कंपनी बैटरी और मोटर पर 3 साल और 30,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें इंसीडेंट बजर, थर्मल रनवे और कॉम्बी-डिस्क ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।

    okaya motofaast फीचर्स

    इस स्कूटर में फीचर्स के तौर पर 7-इंच टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस है, जो 2 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 3 GB रैम से लैस है। ये स्कूटर ओकाया ईवी एप्लिकेशन, GPS नेविगेशन और व्हीकल स्टेटिक्स के स्पोर्ट के साथ आता है।

    यह भी पढ़ें-

    Maruti Suzuki ने पार किया 10 लाख ऑटोमैटिक कारों की बिक्री का आंकड़ा, सबसे ज्यादा इन शहरों में रही मांग

    Car Discounts: इस फेस्टिव सीजन में कार खरीदने का सपना होगा पूरा, इन हैचबैक गाड़ियों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट