Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले सप्ताह आ रही है सातवीं पीढ़ी की Nissan Z Sports Car, जानें इसके खास फीचर्स

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Wed, 11 Aug 2021 11:22 AM (IST)

    निसान ने पहली बार Z स्पोर्ट्स कार को पिछले साल सितंबर में Z प्रोटो कॉन्सेप्ट वाहन के रूप में लोगों के सामनें पेश किया था। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे न्यूयॉर्क ऑटो शो में पेश करने वाली थी

    Hero Image
    निसान द्वारा साझा किए गए टीज़र वीडियो में Z स्पोर्ट्स कार को सिल्हूट में दिखाया गया है,

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Nissan Z SportsCar: जापानी कार निर्माता कंपनी निसान मोटर 17 अगस्त को अपनी नई पीढ़ी की Z Sports Car कार को पेश करने की योजना बना रही है। इस लोकप्रिय कार की आधिकारिक शुरुआत से पहले कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस कार का टीजर जारी किया है। बता दें, निसान ने पहली बार Z स्पोर्ट्स कार को पिछले साल सितंबर में Z प्रोटो कॉन्सेप्ट वाहन के रूप में लोगों के सामने पेश किया था। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे न्यूयॉर्क ऑटो शो में पेश करने वाली थी लेकिन अब इस सातवीं पीढ़ी की Z स्पोर्ट्स कार को​ ए​क वर्चुअल इवेंट में उतारा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन में क्या है खास

    निसान द्वारा साझा किए गए टीज़र वीडियो में Z स्पोर्ट्स कार को सिल्हूट में दिखाया गया है, जिसमें केवल हेडलाइट्स दिखाई दे रही हैं। इससे पता चलता है कि निसान 1960 के दशक से फेयरलाडी Z कार में पहले देखी गई प्रसिद्व हाफ-सर्कल हेडलाइट्स को जारी रखेगी। उम्मीद है कि Z स्पोर्ट्स कार का डिज़ाइन पहले दिखाए गए Z प्रोटो के समान होगा। इसमें पिछले मॉडल से प्रेरित प्रतिष्ठित फास्टबैक आकार, बड़े ग्रिल और लाइटिंग क्लस्टर जैसा डिजाइन शामिल होगा। कार के कैबिन में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, सेंटर एयर वेंट के ऊपर ट्रिपल गेज और दर्शकों को खुश करने के लिए एक पारंपरिक हैंडब्रेक की सुविधा भी होगी।

    इंजन और पॉवर

    Nissan Z SportsCar में 3.0 लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन मिलने की संभावना है, यह इंजन 400 hp की मैक्सिमम पावर और 475 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार करीब चार सेकेंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिल सकता है।  

    comedy show banner
    comedy show banner