Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan देश में जल्द ही लॉन्च कर सकती है ये नई कारें, लिस्ट में शामिल हैं MPV और SUVs

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 30 Mar 2023 09:12 PM (IST)

    Nissans Upcoming Cars in India कंपनी Renault Triber पर आधारित 7-सीटर एमपीवी तैयार करने की योजना बना रही है। साथ ही कंपनी एक नई 5-सीटर एसयूवी और 7-सीटर एसयूवी पेश करने की तैयारी में है। ( फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Nissan may launch these new cars in India

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में अपने कारोबार को बढ़ाने के उद्देश्य से Renault और Nissan आने वाले सालों में 5,300 करोड़ रुपए का निवेश करने की योजना में है। दोनो कंपनियां मिलकर 6 नए मॉडलों के उत्पादन करने की योजना बना रही हैं। हाल ही में कंपनियों ने ये घोषणा की है। निसान की योजनाओं में चार नई एसयूवी हैं। इनमें Nissan X-Trail और New Gen Renault Duster पर आधारित दो मॉडल व Triber आधारित एमपीवी शामिल है। आइए आपको इन संभावित कारों के बारे में बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan X-Trail

    Nissan अपनी इस एसयूवी कार को 2023 के मध्य तक भारत में लॉन्च कर सकती है। Nissan X-Trail एसयूवी रेनो और निसान के सीएमएफ-सी प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है। इसमें दो पावरट्रेन विकल्प मिल सकते हैं। Nissan X-Trail में एक 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड इंजन और 1.5 लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है। माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट 163PS की पावर और 300Nm का टार्क प्रदान करेगा जबकि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन 300Nm (2WD) के साथ 204PS की पावर और 525Nm (AWD) के साथ 213PS की पावर देने में सक्षम होगा। Nissan X-Trail में ADAS फंक्शन, 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.8-इंच हेड-अप डिस्प्ले, ट्राई-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एलईडी हेडलैंप जैसे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं। साथ ही इसमें एक इलेक्ट्रिक टेलगेट भी दिया जा सकता है।

    Nissan's Triber

    कंपनी Renault Triber पर आधारित 7-सीटर एमपीवी तैयार करने की योजना बना रही है। ये अपने साथ की कारों से कई चीजें साझा करेगी। जिसमें प्लेटफ़ॉर्म, डिज़ाइन और पावरट्रेन शामिल है। हालांकि इसमें कुछ बाहरी तत्व होंगे जो निसान मैग्नाइट से मिलते जुलते हो सकते हैं। आपको इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। ये MPV 1.0L पेट्रोल और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश की जा सकती है। शक्ति की बात करें तो ये क्रमशः 98Nm के साथ 72PS और 160Nm के साथ 100PS का पॉवर प्रदान करेगी।

    Nissan's Duster 7-seater

    Nissan एक नई 5-सीटर और 7-सीटर एसयूवी पेश करने की तैयारी में है। दोनों ही SUV नई पीढ़ी की Renault Duster पर आधारित हो सकती हैं। इसके 5-सीटर मॉडल का मुकाबला Hyundai Creta, Kia Seltos और Maruti Grand Vitara से होने की उम्मीद है। वहीं इसका 7-सीटर वेरिएंट Hyundai Alcazar को टक्कर दे सकता है।

    Disclaimer- इन सभी आगामी कार को 2025 तक पेश किया जा सकता है। कंपनी ने इनके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

    comedy show banner
    comedy show banner