Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan Magnite Kuro Edition vs Regular: रेगुलर मॉडल से कितना अलग है निसान मैग्नाइट कुरो एडिशन

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 11:59 AM (IST)

    निसान मोटर ने भारतीय बाजार में Nissan Magnite Kuro Edition लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती कीमत 8.31 लाख रुपये है। यह एडिशन N-Connecta वेरिएंट पर आधारित है और इसमें कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जिनमें ऑल-ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर शामिल हैं। इसमें वायरलेस फोन चार्जर और डैशकैम जैसे अतिरिक्त फीचर्स हैं। निसान मैग्नाइट कुरो का मुकाबला भारतीय बाजार में कई लोकप्रिय एसयूवी से होगा।

    Hero Image
    Nissan Magnite Kuro Edition और रेगुलर मॉडल के बीच अंतर

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। निसान मोटर ने भारतीय बाजार में Nissan Magnite Kuro Edition को लॉन्च किया है। यह खास एडिशन मिड-स्पेक N-Connecta वेरिएंट पर बेस्ड है। इस निसान मैग्नाइट के इस स्पेशल एडिशन की कीमत 8.31 लाख रुपये है। हम यहां पर आपको मैग्नाइट के स्टैंडर्ड मॉडल और कुरो एडिशन में क्या-क्या अंतर है, इसके बारे में बता रहे हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan Magnite Kuro Edition vs Normal: एक्सटीरियर

    • कुरो एडिशन को पूरी तरह से ऑल-ब्लैक कलर में लेकर आया गया है। कुरो में सामने की तरफ LED हेडलाइट्स पर एक स्मोक्ड इफेक्ट दिया गया है और ग्रिल की चारों तरफ क्रोम और स्किड प्लेट पर सिल्वर फिनिशिंग को ब्लैक-आउट किया गया है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल की तरह ही L-आकार के LED DRLs लगे हुए हैं।
    • इसके साइड प्रोफाइल में ब्लैक-आउट 16-इंच अलॉय व्हील्स, ब्लैक रूफ रेल्स, दोनों तरफ ORVMs के नीचे ‘Magnite Kuro’ बैज, और ब्लैक विंडो बेल्टलाइन दिए गए हैं।
    • कुरो एडिशन के पीछे की तरफ स्किड प्लेट पर ब्लैक फिनिश दी गई है। इसके अलावा, इसमें टेलगेट पर वही ‘Magnite’ मोनिकर, साथ ही ‘CVT’ और ‘Turbo’ बैज का इस्तेमाल किया गया है।

    Nissan Magnite Kuro Edition vs Normal: इंटीरियर

    कुरो एडिशन का इंटीरियर को मिडनाइट ब्लैक रखा गया है। इसकी सीट अपहोल्स्ट्री, रूफ लाइनर और डैशबोर्ड एलिमेंट्स को ब्लैक फिनिश दिया गया है। ब्लैक कलर थीम को और भी निखारने के लिए स्टीयरिंग व्हील, AC वेंट्स, डोर पैड्स, डोर हैंडल्स और गियर शिफ्टर के चारों ओर भी पियानो ब्लैक इंसर्ट्स और फिनिश दी गई है। स्टैंडर्ड मॉडल में एक ब्लैक और टैन केबिन थीम और मैचिंग सीट अपहोल्स्ट्री होती है जो इंटीरियर को एक प्रीमियम एहसास देती है।

    Nissan Magnite Kuro Edition vs Normal: फीचर्स

    • कुरो एडिशन पूरी तरह से N-Connecta ट्रिम पर बेस्ड है। इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, रियर वेंट के साथ ऑटो AC, वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto, और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप मिलता हैं। इस स्पेशल एडिशन में एकमात्र अतिरिक्त फीचर्स के रूप में एक वायरलेस फोन चार्जर और एक डैशकैम दिया गया है।
    • इसके साथ ही पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, हिल-होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। मैग्नाइट कुरो में रिवर्स पार्किंग कैमरा नहीं दिया गया है, लेकिन स्टैंडर्ड मॉडल के N-Connecta वेरिएंट में यह फीचर दिया जाता है।

    कितनी है कीमत?

    Nissan Magnite Kuro एडिशन को 8.30 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसकी बुकिंग लॉन्च होने के साथ ही शुरू कर दिया गया है, जिसे आप 11,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Renault Kiger, Maruti Brezza, Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon, Skoda Kylok, Hyundai Venue, Kia Sonet और Kia Citros जैसी गाड़ियों से होता है।

    यह भी पढ़ें- घर लाना है Nissan Magnite SUV का बेस वेरिएंट VISIA, एक लाख रुपये की Down Payment के बाद कितनी देनी होगी EMI, पढ़ें खबर