Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Swift होगी पहले से दमदार, जानें किन फीचर्स के साथ हो सकती है लॉन्च

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Fri, 21 May 2021 07:46 AM (IST)

    कंपनी एक बार फिर से Maruti Swift के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में नजर आ रही है। आपको बता दें कि ये मॉडल भी कई सारे अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जाने वाला है। ये पहले से स्पोर्टी डिजाइन में लॉन्च होगा।

    Hero Image
    नये अवतार में आने वाली है मारुति सुजुकी स्विफ्ट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी 2021 Maruti Suzuki Swift को लॉन्च किया था जिसके डिजाइन और अपडेटेड फीचर्स को ग्राहकों ने काफी पसंद किया था लेकिन अब कंपनी एक बार फिर से इस कार के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी में नजर आ रही है। आपको बता दें कि ये मॉडल भी कई सारे अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा जाने वाला है। जानकारी के अनुसार कई बार इस मॉडल को टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया जा चुका है। ऐसे में चलिए जानते हैं इस अपकमिंग हैचबैक की खासियतों के बारे में सबकुछ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि नेक्स जेनरेशन Maruti Suzuki Swift को हर्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। आपको बता दें कि ये वही प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल मारुति सुजुकी एस-प्रेसो को तैयार करने में किया गया है। इस प्लेटफॉर्म की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इससे कार का वजन काफी कम रहता है साथ ही कार की हैंडलिंग भी बेहद आसान हो जाती है। सिर्फ इतना ही नहीं इस प्लेटफॉर्म की वजह से कार का माइलेज भी काफी बढ़ जाता है। ऐसे में ग्राहकों को नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट को चलाने में बेहतरीन ड्राइव एक्सपीरियंस मिलेगा।

    अगर बात करें लुक और डिजाइन की तो इस प्रीमियम हैचबैक के लुक और डिजाइन में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। आपको बता दें कि इस कार के डिजाइन को काफी हद तक बदला जाएगा जिससे इसका लुक पहले से कहीं ज्यादा स्पोर्टी हो जाएगा। आपको बता दें कि Maruti Swift 2022 के एक्सटीरियर में ग्राहकों को बड़ी रेडियेटर ग्रिल, पूरी तरह से नये डिजाइन किए गए हेडलैम्प और फ्रंट बम्पर दिए जाएंगे। कार में नये अलॉय व्हील्स को शामिल किया गया है। इसमें ग्राहकों को शोल्डर क्रीजेज और नए ORVMs दिए जाएंगे साथ ही इसके टेल लैम्प्स को भी रिवाइज किया गया है।

    जानकारी के अनुसार मौजूदा स्विफ्ट के इंजन को ही नेक्स्ट जेनरेशन स्विफ्ट में शामिल किया जाएगा। इस में 1.2 लीटर की क्षमता का K12 डुअलजेट इंजन दिया जाएगा जो 89bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके साथ ही कार में 48V का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे कार का माइलेज काफी बढ़ जाएगा।