Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TATA Nexon facelift vs Maruti Brezza: जानें किसमें मिलते हैं सबसे अधिक फीचर्स

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 06:58 PM (IST)

    टाटा मोटर्स ने कुछ हफ्ते पहले भारत में Tata Nexon फेसलिफ्ट लॉन्च की थी। नेक्सॉन पहले से अधिक एडवांस हो गई है। फेसलिफ्ट के साथ टाटा नेक्सन ने निश्चित रूप से अपनी अपील को और बढ़ाया है। नेक्सॉन फेसलिफ्ट इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी ब्रेजा को कड़ी टक्कर देती है। इसलिए इन दोनों का सेफ्टी फीचर कंपैरिजन करने जा रहे हैं।

    Hero Image
    Nexon facelift vs Maruti Brezza Know which one has the most features

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट या फिर मारुति ब्रेजा खरीदने का प्लान बना रहे हैं? अगर हां तो ये खबर आपके काम आ सकती है। टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट और मारुति ब्रेजा के बीच सेफ्टी फीचर्स कंपैरिजन करने वाले हैं। ताकि आप तय कर सकें सेफ्टी के लिहाज से आपके परिवार के लिए कौन सी गाड़ी बेस्ट रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Nexon vs Maruti Suzuki Brezza: Safety and features comparison

    टाटा मोटर्स ने कुछ हफ्ते पहले भारत में Tata Nexon फेसलिफ्ट लॉन्च की थी। नेक्सॉन पहले से अधिक एडवांस हो गई है। फेसलिफ्ट के साथ, टाटा नेक्सन ने निश्चित रूप से अपनी अपील को और बढ़ाया है। नेक्सॉन फेसलिफ्ट इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी ब्रेजा को कड़ी टक्कर देती है। इसलिए इन दोनों का सेफ्टी फीचर कंपैरिजन करने जा रहे हैं।

    Tata Nexon facelift vs Maruti Suzuki Brezza

    Tata Nexon facelift में फीचर्स के तौर पर 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, दूसरी स्क्रीन के तौर पर 10.25 इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलता है।360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर, 6 एयरबैग, ईएससी, सभी सीटों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, आईएसओफिक्स के साथ-साथ इमरजेंसी और ब्रेकडाउन कॉल असिस्टेंट भी मिलता है।

    Maruti Suzuki Brezza

    आपको ब्रेजा के टॉप-स्पेक वेरिएंट में -इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, हेड-अप डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल जैसे फीचर्स है। इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एक 360-डिग्री कैमरा यात्रियों के सुरक्षा के लिए मिलता है।

    comedy show banner