Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में लॉन्च हुई नई Apache RTR 160 4V मोटरसाइकिल, इन बाइक्स को देगी कड़ी टक्कर

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 10 Dec 2023 03:00 PM (IST)

    अन्य हार्डवेयर स्पेक्स 2024 TVS Apache RTR 160 4V के लिए पहले जैसे ही हैं। बाइक को पावर देने वाला 159.7 cc ऑयल कूल्ड SOHC Fi इंजन है। स्पोर्ट मोड में ...और पढ़ें

    Hero Image
    New TVS Apache RTR 160 4V Launched In India

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टीवीएस ने नई Apache RTR 160 4V को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.35 lakh रुपये एक्स-शोरूम रखी गई है। आइये जानते हैं इस बाइक से जुड़ी सारी जरूरी डिटेल्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब शुरू होगी डिलीवरी?

    बुकिंग फिलहाल पूरे भारत में शुरू हो गई है और डिलीवरी अगले साल की शुरुआत में शुरू होने की उम्मीद है।

    पहले से कितना बदल गई ये बाइक?

    टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी का 2024 संस्करण एक विशेष लाइटनिंग ब्लू रंग शेड में पेश किया जा रहा है। लाइटनिंग ब्लू अपाचे आरटीआर 160 4वी के लिए बिल्कुल सही लगता है। नया नीला शेड फ्रंट फेंडर, हेडलैंप काउल, इंजन काउल, फ्यूल टैंक और काउल और सीट पैनल के नीचे लगाया गया है। बाइक में कॉन्ट्रास्टिंग शेड में स्पोर्टी ग्राफिक्स भी हैं। सीट कवर और अलॉय व्हील्स जैसे हिस्सों पर विपरीत लाल रंगों के साथ शक्ति और प्रदर्शन की भावना को और बढ़ाया जाता है।

    कितना दमदार है इसका इंजन?

    अन्य हार्डवेयर स्पेक्स 2024 TVS Apache RTR 160 4V के लिए पहले जैसे ही हैं। बाइक को पावर देने वाला 159.7 cc, ऑयल कूल्ड, SOHC, Fi इंजन है। स्पोर्ट मोड में, इंजन 17.75 पीएस की अधिकतम पावर और 14.73 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। अर्बन और रेन मोड में आउटपुट 15.64 पीएस और 14.14 एनएम है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है।

    इन बाइक्स को देगी कड़ी टक्कर

    नई टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी होंडा सीबी हॉर्नेट 2.0 और हीरो एक्सट्रीम 160आर को टक्कर देगी।