Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 Royal Enfield Himalayan 10 हजार रुपये में कर सकेंगे बुक, जानिए प्राइस और डिलीवरी की डिटेल्स

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 08 Nov 2023 05:00 PM (IST)

    2024 Royal Enfield Himalayan की प्री-बुकिंग 10000 रुपये के टोकन पर शुरू हो गई है। इसको गोवा में होने वाले RE Motoverse में लॉन्च किया जाएगा और इसकी डिलीवरी भी 24 नवंबर के बाद शुरू होगी। एडवेंचर टूरर को 43 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ बिल्कुल नए ट्विन-स्पार प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया गया है।

    Hero Image
    2024 Royal Enfield Himalayan की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। न्यू जेनरेशन Royal Enfield Himalayan ने EICMA 2023 में अपनी वैश्विक शुरुआत की है। कंपनी ने न केवल नए एडवेंचर टूरर का विवरण दुनिया के साथ साझा किया, बल्कि पेशकश के लिए भारत में अपनी ऑर्डर बुक भी खोल दी है। नई हिमालयन की प्री-बुकिंग 10,000 रुपये के टोकन पर शुरू हो गई है। इसको गोवा में  होने वाले RE Motoverse में लॉन्च किया जाएगा और इसकी डिलीवरी भी 24 नवंबर के बाद शुरू होगी।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 Royal Enfield Himalayan  का इंजन 

    2024 Royal Enfield Himalayan को कई चीजें पहली बार मिली हैं, जिनमें लिक्विड-कूल्ड इंजन, फोर्ज्ड पिस्टन सहित हल्के कंपोनेंट, ऑल-डिजिटल कंसोल, राइड-बाय-वायर जैसी कई चीजें शामिल हैं। इसको पावर देने के लिए 450 सीसी का नया शेरपा इंजन दिया गया है। ये सिंगल-सिलेंडर इंजन 8,000 आरपीएम पर 39.4 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 40 एनएम उत्पन्न कर सकता है। मोटर को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें- Kia Carnival facelift MPV का इंटीरियर हुआ रिवील, इन नए फीचर्स के साथ जल्द करेगी भारतीय मार्केट में एंट्री

    स्पेसिफिकेशन

    एडवेंचर टूरर को 43 मिमी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और पीछे 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ बिल्कुल नए ट्विन-स्पार प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जबकि ब्रेकिंग परफॉर्मेंस 320 मिमी सिंगल फ्रंट डिस्क और रियर में डुअल-चैनल एबीएस के साथ 270 डिस्क से आती है। ऑफ-रोड पर जाते समय आपको रियर एबीएस मॉड्यूल को बंद करना होगा। 

    साथ ही इसे राइड-बाय-वायर के साथ बाइक में दो राइडिंग मोड्स - इको और परफॉर्मेंस भी मिलते हैं। इसके अलावा, एक बड़ा 17-लीटर फ्यूल टैंक है, जबकि स्टॉक सीट हाइट 825 मिमी तक बढ़ गई है और इसे 845 मिमी तक बढ़ाने का विकल्प है। हिमालयन 450 में 21 इंच का फ्रंट और 17 इंच का रियर स्पोक व्हील है। 

    यह भी पढ़ें- Suzuki GSX-S1000GX और GSX-8R को किया गया पेश, जानिए फीचर्स और अन्य डिटेल्स