Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal enfield Himalayan 411 को रिप्लेस करेगी अपकमिंग हिमालयन 450? जानें इसपर क्या कहती है रिपोर्ट

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 04 Nov 2023 10:39 AM (IST)

    मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जब नए युग की हिमालयन बिक्री पर जाएगी तो यह मौजूदा हिमालयन 411 की जगह लेगी जो 2016 से बाजार में है। हालांकि कंपनी की ओर से इसपर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इच्छुक ग्राहक अगर 411 सीसी की रॉयल एनफील्ड की बाइक लेना चाहते हैं तो उनके सामने स्क्रैम 411 का भी ऑप्शन मिल जाता है।

    Hero Image
    New Royal Enfield Himalayan 450 To Replace Himalayan 411

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 7 नवंबर को EICMA 2023 में अपनी वैश्विक शुरुआत करेगी। हालांकि, आधिकारिक भारतीय कीमत का खुलासा 24-26 नवंबर को गोवा में रॉयल एनफील्ड के वार्षिक मोटोवर्स मोटरसाइकिल उत्सव (जिसे पहले राइडर मेनिया कहा जाता था) में होने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमालयन 411 होगी बंद?

    मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, जब नए युग की हिमालयन बिक्री पर जाएगी, तो यह मौजूदा हिमालयन 411 की जगह लेगी जो 2016 से बाजार में है। हालांकि कंपनी की ओर से इसपर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इच्छुक ग्राहक अगर 411 सीसी की रॉयल एनफील्ड की बाइक लेना चाहते हैं तो उनके सामने स्क्रैम 411 का भी ऑप्शन मिल जाता है।

    हिमालयन 450 संभावित कीमतें

    कीमतें अभी सामने नहीं आई हैं, हालांकि अपकमिंग हिमालयन का इंजन मौजूदा से बड़ा है, तो आप मान लिजिए उसकी कीमतें अधिक होंगी। कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी हिमालयन 450 को 2 लाख 70 हजार रुपये एक्स-शोरूम की कीमत के आस-पास लॉन्च कर सकती है।

    Royal Enfield Himalayan 450: कलर ऑप्शन और वेरिएंट

    रॉयल एनफील्ड नई हिमालयन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया, जिसमें बेस, पास और समिट वेरिएंट शामिल है। बेस ट्रिम सिंगल काजा ब्राउन शेड में उपलब्ध है, जबकि मिड-स्पेक पास वैरिएंट स्लेट हिमालयन साल्ट और स्लेट पॉपी ब्लू रंगों में आता है। टॉप-स्पेक समिट ट्रिम दो रंगों- हेनले ब्लैक और कामेट व्हाइट में उपलब्ध है।

    कितना दमदार है इसका इंजन?

    इंजन की बात करें तो Himalayan 450 में 452सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल इंजन मिलता है, 40 हॉर्स पावर और 40 न्यूटन मीटर की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक के इंजन में 6 स्पीड गियरबॉक्स सेटअप मिलता है। इसमें स्लिप और क्लट एसिस्ट सुविधा भी मिलती है, जो भारी ट्रैफिक और लॉन्ग ट्रिप पर राइडिंग के दौरान आपके काफी सपोर्ट करेगी।