Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    12 अगस्त को लॉन्च होगी न्यू Royal Enfield Classic 350, LED लाइटिंग और नए फीचर होगी लैस

    Updated: Sat, 10 Aug 2024 07:30 PM (IST)

    Royal Enfield Classic 350 Launch date भारतीय मार्केट में 12 अगस्त को नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 लॉन्च होने जा रही है। नए क्लासिक 350 को कई नए अपडेट्स मिलने वाली है। वहीं इसकी कीमत मौजूदा क्लासिक 350 से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। इसमें नए डिस्टेंस-टू-एम्प्टी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। आइए जानते हैं कि इसमें क्या-क्या नए फीचर्स मिलेंगे।

    Hero Image
    कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च होगी नई नई रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड की अपडेटेड क्लासिक 350 भारतीय मार्केट में 12 अगस्त को लॉन्च होने वाली है। कंपनी की तरफ से इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक को कई बेहतरीन अपडेट मिलने वाले है। इसमें कई बदलाव किए मिलेंगे, ताकि यह अपने प्रतिद्वंद्वियों के मुकबाले ज्यादा प्रासंगिक बनी रहे। आइए जानते हैं कि इसमें क्या नए अपडेट मिलने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में क्या नया मिलेगा?

    नए क्लासिक 350 के डिजाइन में बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। ये नए कलर ऑप्शन के साथ ही एलईडी हेडलैंप सहित अपग्रेडेड फीचर्स के साथ आ सकती है। नई क्लासिक में अपग्रेटेड वैरिएंट लाइनअप मिलने की भी उम्मीद है, जिसमें ज्यादातर नए फीचर्स बाइक के टॉप वेरिएंट में मिल सकते हैं। इंस्ट्रूमेंट कंसोल में भी अपग्रेड देखने के लिए मिल सकता है। मॉडल को नए डिस्टेंस-टू-एम्प्टी जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Ola की पहली Electric Bike का टीजर; हेडलाइट्स, सीट और टेललाइट की दिखी झलक, 15 अगस्त को होगी रिवील

    नए क्लासिक 350 के स्पेसिफिकेशन

    नए रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में ज्यादा मैकेनिकल बदलाव नहीं देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें J-सीरीज़ 349 cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन देखने के लिए मिलेगा, जो 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेंगे। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक में आगे की तरफ 41 mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स के साथ ट्विन डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम देखने के लिए मिलेगा। बाइक के पीछे की तरफ 6-स्टेप प्रीलोड-एडजेस्टेबल ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। यह बाइक डुअल-चैनल ABS के साथ आएगी।

    नए क्लासिक 350 की कितनी होगी कीमत?

    नए रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की एक्स-शोरूम कीमत 1.93 लाख से शुरू होकर 2.25 लाख तक जाती है। नए मॉडल के साथ कीमतों में कुछ बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकती है। भारतीय मार्केट में लॉन्च होने के बाद इसकी टक्कर हीरो मैवरिक 440, हार्ले-डेविडसन X440, ट्रायम्फ स्पीड 400, बेनेली इम्पीरियल 400 जैसी मोटरसाइकिल से देखने के लिए मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Yezdi Adventure vs RE Himalayan 450: इंजन, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के मामले में कौन बेहतर, पढ़िए