Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Renault Duster की कीमतों का जल्द होगा एलान, जानें क्या होंगे खास फीचर्स

    Renault जल्द ही भारत में नई Duster SUV लॉन्च करने वाली है। इसका निर्माण चेन्नई में होगा और इसे 2025 के अंत तक पेश किया जा सकता है। शुरुआत में यह पेट्रोल इंजन के साथ आएगी जिसके बाद हाइब्रिड वर्जन लॉन्च किया जाएगा। नई डस्टर में कई आधुनिक फीचर्स होंगे और इसकी कीमत 10 लाख से 17 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:04 PM (IST)
    Hero Image
    Renault Duster भारत में जल्द होगी लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। हाल ही में Renault ने भारतीय बाजार में नई ट्राइबर और अपग्रेडेड काइगर को लॉन्च कियाय है। अब कंपनी अपनी सबसे पॉपुलर SUV, Renault Duster की कीमत की घोषणा को पक्की कर दी है। इसकी कीमतों का एलान आने वाले महीनों में किया जाएगा। इसे पहले से ज्यादा कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आया जाएगा, जो इसे बाकी SUV से अलग बनाने का काम करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Duster लॉन्च की टाइमलाइन हुई कन्फर्म

    Renault Duster SUV

    • तीसरी जनरेशन की Renault Duster SUV का प्रोडक्शन सितंबर 2025 से शुरू होगा। इसका निर्माण Renault के चेन्नई में स्थित प्लांट में होगा। हाल ही में Renault ने निसान इंडिया से 51 प्रतिशन हिस्सेदार खरीदकर इस प्लांट का पुरा कंट्रोल अपने पास ले लिया है।
    • उम्मीद है कि भारत के लिए नई-जनरेशन Renault Duster को फेस्टिव सीजन यानी अक्टूबर-नवंबर 2025 के आसपास पेश किया जा सकता है। कीमतों का एलान इस साल के अंत तक होने की उम्मीद है, जबकि इसकी डिलीवरी जनवरी 2026 से शुरू हो सकती है।

    पहले पेट्रोल, फिर हाइब्रिड में होगी लॉन्च

    Renault Duster SUV

    नई-जनरेशन Renault Duster को शुरुआत में केवल पेट्रोल इंजन के साथ लेकर आया जाएगा। इसके पेट्रोल इंजन को लॉन्च करने के कुछ महीनों के बाद हाइब्रिड वर्जन को लाया जाएगा। इसके हाइब्रिड वर्जन को साल 2026 के अंत या 2027 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि यह एसयूवी 1.3-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 151bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। ट्रांसमिशन ऑप्शन के रूप में 6-स्पीड मैनुअल और एक डुअल-क्लच ऑटोमैटिक दिया जा सकता है। इसके बेस मॉडल में 1.5-लीटर NA पेट्रोल या 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है।

    इन फीचर्स से होगी लैस

    Renault Duster

    नई-जनरेशन Renault Duster को कंपनी के नए CMF-B मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर डिजाइन और डेवलप किया गया है। यह एसयूवी आधुनिक इंटीरियर और कई सुविधा फीचर्स के साथ आएगी। इसमें 0.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट (वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ), एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS तकनीक, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, 6 एयरबैग, ESP, ट्रैक्शन कंट्रोल, और हिल लॉन्च/डिसेंट कंट्रोल दिए जा सकते हैं।

    कितनी होगी कीमत?

    Renault Duster

    नई-जनरेशन Renault Duster को 10 लाख रुपये से 17 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसका मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट मुकाबला, Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- कितनी सेफ है Renault Duster? लॉन्च से पहले हुआ क्रैश टेस्ट, मिली चौंकाने वाली रेटिंग