Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द आने वाला है OLA electric का एक और स्कूटर, CEO भाविश अग्रवाल ने दिखाई पहली झलक

    विवरण जुलाई 2023 में लॉन्च के करीब आने की संभावना है। संशोधित FAME 2 सब्सिडी के कारण Ola ने स्कूटर की कीमतों में 15000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने हाल ही में S1 प्रो का एक अधिक किफायती संस्करण पेश किया है। (जागरण फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 20 Jun 2023 02:29 PM (IST)
    Hero Image
    OLA की नई इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगी लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ओला इलेक्ट्रिक को इंडियन मार्केट में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। OLA electric स्कूटर इस समय देश में सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में पहले स्थान पर है। ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को फोटो के माध्यम से टीज किया है। S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिलने के बाद OLA इलेक्ट्रिक अब S1 ई-स्कूटर लाइन-अप में नए वेरिएंट जोड़ने की योजना बना रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानिए टीजर इमेज में क्या कुछ आया नजर?

    नया ई-स्कूटर S1 प्रो और S1 एयर लाइनअप में शामिल होगा। टीजर इमेज एक मिस्ट्री वेरिएंट को दिखाती है जिसमें एक छोटी विंडस्क्रीन है। टीजर यह भी पुष्टि करता है कि नया इलेक्ट्रिक स्कूटर जुलाई 2023 में पेश किया जाएगा। यह कुछ एक्सेसरीज के साथ S1 ई-स्कूटर का रेट्रो थीम वाला वेरिएंट हो सकता है। इसके विंडशील्ड, कुशन बैकरेस्ट, सेंटर स्टैंड और नए रंगों के साथ आने की संभावना है।

    जुलाई में इस मिस्ट्री से उठ सकता है पर्दा

    स्कूटर के नए वेरिएंट के बारे में कोई जानकारी नहीं है। विवरण जुलाई 2023 में लॉन्च के करीब आने की संभावना है। संशोधित FAME 2 सब्सिडी के कारण, Ola ने स्कूटर की कीमतों में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने हाल ही में S1 प्रो का एक अधिक किफायती संस्करण पेश किया है, जिसे S1 Air कहा जाता है। नए S1 एयर वेरिएंट की डिलीवरी जुलाई 2023 में शुरू होगी।