Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Jimny: 5-डोर और 7-सीटर के साथ आएगी नई जिम्नी, अगले साल तक लॉन्चिंग की योजना

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 27 May 2022 06:39 AM (IST)

    5-डोर वाले Maruti Jimny में 5 सीटर के साथ-साथ 7 सीटर विकल्प को शामिल किया जा रहा है। इस अपकमिंग जिम्नी की लंबाई 4 मीटर से कम हो सकती है और इसकी ऊंचाई 1730mm और चौड़ाई 1645mm हो सकती है।

    Hero Image
    Maruti Jimny का नया वेरिएंट अगले साल होगा लॉन्च

     नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Maruti Jimny को कुछ समय पहले तक कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया था और उम्मीद थी कि जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन बीच में ही इसे रोक दिया गया था। अब खबर आ रही है कि मारुति ने जिम्नी को लॉन्च करने की मंजूरी दे दी गई है। हालांकि, इस बार यह 3-दरवाजों की जगह 5-दरवाजे वाले मॉडल के रूप में आएगी। साथ ही इसमें 7 लोगों के बैठेने की जगह भी होगी। कंपनी इसे 2023 तक लॉन्च करने की योजना बना रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ाई गई है बैठने की क्षमता

    5-डोर वाले जिम्नी में 5 सीटर के साथ-साथ 7 सीटर विकल्प को शामिल किया जा रहा है। इस अपकमिंग जिम्नी की लंबाई 4 मीटर से कम हो सकती है और इसकी ऊंचाई 1,730mm और चौड़ाई 1,645mm हो सकती है। इसका व्हीलबेस 2,550mm का हो सकता है। इसके अलावा टेस्टिंग के दौरान देखी गई 3-डोर वाली जिम्नी के समान ही फीचर्स को शमिल किया जा सकता है।

    इंजन: पावरट्रेन के मामले में नई जिम्नी में 1.5 लीटर वाला K15C मोटर दिया जा सकता है। यह इंजन 102hp की पावर और 138Nm का पीक टॉर्क देने में सक्षम होगा। ट्रांसमिशन विकल्पों में ज्यादातर 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को शामिल किया जाएगा। साथ ही चुनिंदा ट्रिम्स में 4×4 क्षमता भी पेश किए जाने की उम्मीद है।

    कीमत: अनुमान है कि इस कार को 10 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इसका प्री-ट्रायल उत्पादन मई 2022 में शुरू होने वाला था। लेकिन सेमीकंडक्टर चिप की कमी के कारण में अब इसे स्थगित कर दिया गया है। अब इसे जनवरी, 2023 में लॉन्च करने का निर्णय लिया गया है था। वहीं, कंपनी ने 5 दरवाजे वाले जिम्नी के लॉन्चिंग के पहले साल में 75,000 यूनिट्स उत्पादन का लक्ष्य रखा है।

    comedy show banner