Mahindra Xuv500 की टेस्टिंग के दौरान दिखी झलक, नए डिजाइन के साथ मिलेंगे एलॉय व्हील, जानें लांचिंग पर क्या है रिपोर्ट
नई Mahindra XUV500 को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें एक नया 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक नया 2.0-लीटर डीजल इंजन ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Mahindra Xvu500 spied: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा भारत में जल्द अपनी प्रमुख एसयूवी गाड़ियों के नए अवतार को लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में Xuv500 की कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर खूब देखी जा रही हैं। जिनमें मुख्य आकर्षक केंद्र उसके एलॉय व्हील हैं। कोरोना वायरस महामारी के चलते भारत में इस आगामी महिंद्रा एसयूवी सहित कई गाड़ियों की लॉन्च को टाल दिया गया है। वहीं अब इस कार को कंपनी 2021 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।
डिजाइन में मिलेंगे प्रमुख बदलाव: नई Xuv500 को बिल्कुल नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, रिपोर्ट के अनुसार महिंद्रा एंड महिंद्रा के नए प्लेटफॉर्म पर तैयार यह कार पहले से साइज में काफी बड़ी होगी। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई खास बदलाव देखने को मिलेंगे। जिनमें नई ग्रिल, फुल एलईडी हैडलैंप्स, नई हॉरिजॉन्टल एलईडी टेल लाइट्स और निश्चित तौर पर नए अलॉय व्हील शामिल हैं। इंटीरियर की बात करें तो उम्मीद हैं कि इसमें कंपनी इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-टोन बेज और ब्लैक डैशबोर्ड, मल्टी-फंक्शन फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील आदि के साथ हॉफ टचस्क्रीन डिस्प्ले का विकल्प देगी।
दो नए इंजन से होगी लैस: नई महिंद्रा XUV500 को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा। जिसमें एक नया 2.0-लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और एक नया 2.0-लीटर डीजल इंजन होगा। इसका टर्बो पेट्रोल इंजन 187 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 380 एनएम का पीक टॉर्क देता है। वहीं ट्रांसमिशन विकल्प में दोनों इंजनों के लिए एक मैनुअल और एक एएमटी मिलने की संभावना है।
हाल ही में कंपनी ने अपनी नई थार को भी पेश किया है। इस धाकड़ एसयूवी को दो ट्रिम्स AX और LX में उतारा गया है। इन दोनों ट्रिम्स की कीमत क्रमशः 9.8 और 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। जानकारी के लिए बता दें, महिंद्रा थार को लेकर लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं इस एसयूवी को टक्कर देने के लिए बाजार में अन्य कोई कार मौजूद नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।