Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Vision S का आया एक और टीजर, रियल लुक की दिखी हल्की झलक

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 05:23 PM (IST)

    महिंद्रा ऑटो ने Vision S का नया टीजर जारी किया है जिसमें इसका रियल लुक दिख रहा है। कहा जा रहा है कि यह महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो हो सकती है। कंपनी 15 अगस्त को चार प्रोडक्ट पेश करने वाली है जिसमें Vision S भी शामिल है। टीजर में टेलगेट का डिजाइन साइड-हिंग वाले दरवाजे के लिए ट्रेपोजॉइडल हैंडल और बूट डोर पर स्पेयर व्हील दिख रहा है।

    Hero Image
    Mahindra Vision S नए टीजर में दिखा रियल लुक

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। महिंद्रा ऑटो ने हाल ही में अपनी आने वाली कॉन्सेप्ट पिकअप Vision SXT के रियर लुक का टीजर जारी किया था। अब कंपनी ने Vision S का नया टीजर जारी किया है, जिसमें इसा रियल लुक देखने के लिए मिल रहा है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि यह महिंद्रा की नई Scorpio हो सकती है, जिसमें पहले से ही Scorpio Classic और Scorpio N भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। महिंद्रा आने वाले 15 अगस्त को चार प्रोडक्ट को पेश करने वाली है, जिसमें से एक Vision S भी होने वाली है। आइए जानते हैं कि इसके नए टीजर में क्या कुछ नया देखने के लिए मिला है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीजर में क्या दिखा नया?

    Mahindra Vision S के नए टीजर में रियल डिजाइन के कई डिटेल्स देखने के लिए मिले हैं। इस टीजर में टेलगेट का डिजाइन, साइड-हिंग वाले दरवाजे के लिए ट्रेपोजॉइडल हैंडल और बूट डोर पर स्पेयर व्हील लगा हुआ दिखाई दिया है। इसके अलावा, चोड़े व्हीलआर्च, जिन पर अतिरिक्त बॉडी क्लैडिंग की गई है। इसके साथ ही इसके रियर बम्पर पर टेल-लाइट्स देखने के लिए मिले हैं।

    कैसा होगा आगे का डिजाइन?

    इससे पहले जारी हुआ Vision S के टीजर में बोनट के ऊपरी हिस्से को दिखाया गया था, जबकि बाद में आए टीजर में इसे साइड से दिखाया गया। इन टीजर से इसके डिजाइन में बारे कुछ हद तक पता चलता है। इसमें सीधा खड़ा नोज, फैले हुए व्हील आर्च, बोनट के दोनों ओर स्कूप्स, एक सील-ऑफ फ्रंट फेशिया, हुडेड बोनट प्रोफाइल और व्हील आर्च के लिए एंगुलर क्लैडिंग दी गई है। इतना ही नहीं, इसमें मोटे ऑफ-रोड-बायस्ड टायर भी दिखाई दे रहे हैं और एक तेजी से झुका हुआ फ्रंट विंडस्क्रीन भी नजर आता है।

    चार गाड़ियां ला रही महिंद्रा

    इस 15 अगस्त 2025 को महिंद्रा भारतीय बाजार में अपनी चार गाड़ियों को पेश करने वाली है। इस दिन कंपनी Vision T, Vision S और Vision SXT के साथ ही एक और गाड़ी पेश करेगी। महिंद्रा की सभी नई SUVs को NU मल्टी-एनर्जी प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है। इसका मतलब है कि ये SUV पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को सपोर्ट करेंगी। इस प्लेटफॉर्म के जरिए कंपनी ग्लोबल मार्केट में भी अपनी पकड़ मजबूत करना चाह रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Mahindra Vision SXT का आया नया टीजर, Scorpio-N पर बेस्ड है ये पिकअप ट्रक