Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Kawasaki Z900 बड़े अपडेट के साथ हूई पेश, नए इंजन और एडवांस फीचर्स से लैस

    Updated: Fri, 01 Nov 2024 03:00 PM (IST)

    कावासाकी ने अपनी काफी पॉपुलर बाइक Kawasaki Z900 को ग्लोबल लेवल पर पेश किया है। इस बाइक के इंजन में बदलाव के साथ ही कई फीचर्स नए फीचर्स भी दिए गए हैं। इसमें नया टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम चार-पिस्टन कैलिपर और डनलप के नए स्पोर्ट मैक्स टायर भी दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि इसमें क्या-क्या नया दिया गया है।

    Hero Image
    नई Kawasaki Z900 नए इंजन और फीचर्स के साथ पेश हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कावासाकी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक Kawasaki Z900 के 2025 वर्जन को पेश किया है। इस बाइक में कई बदलाव किए गए हैं। जिसकी वजह से इसके परफॉरमेंस में कई बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। इसे साथ ही यह पहले की तरह ही शानदार लुक के साथ आई है। आइए जानते हैं कि नई Kawasaki Z900 में क्या बदलाव दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Kawasaki Z900: क्या है नया

    नई कावासाकी Z900 में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है। इसमें 948 cc फोर-सिलेंडर इंजन दिया है। यह वही मोटर है जो 123 bhp की पावर जनरेट करती है, लेकिन इसके लो-एंड टॉर्क को पहले मुकाबले बढ़ाया गया है। अब यह सिर्फ 1500 rpm पर ही बेहतर परफॉरमेंस देगी। इसके नए थ्रॉटल वाल्व और अपडेट किए गए कैमशाफ्ट प्रोफाइल का इस्तेमाल करके ऐसा किया गया है। इसके ECU को भी अपडेट किया गया है।

    New Kawasaki Z900

    New Kawasaki Z900: क्या मिले नए फीचर्स

    नई कावासाकी Z900 के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें अब क्रूज़ कंट्रोल स्टैण्डर्ड के रूप में दिया गया है। साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल और कई राइडिंग मोड भी दिए गए हैं। बाइक में नया टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है, जिसे राइडर बाइक के पांच इंच के कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के ज़रिए ऑपरेट कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए राइडर को बैंड के राइनोलॉजी मोबाइल ऐप से कनेक्ट करना पड़ेगा। इतना ही नहीं, कंपनी ने नई कावासाकी Z900 में चार-पिस्टन कैलिपर और डनलप के नए स्पोर्ट मैक्स टायर भी दिए हैं।

    New Kawasaki Z900

    New Kawasaki Z900: कैसा है डिजाइन

    बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें कुछ छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही बाइक के हेडलाइट और टेललाइट के डिजाइन में भी बदलाव किया गया है और इसमें नए एल्युमीनियम टैंक श्राउड भी दिए गए हैं। कंपनी बाइक में दो सीट ऑप्शन दे रही है- एक 830 मिमी और दूसरा 810 मिमी का है।

    New Kawasaki Z900

    New Kawasaki Z900: भारत में कब होगी लॉन्च

    कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक में से एक कावासाकी Z900 है। इसे ग्लोबल लेवल पर पेश किया गया है। उम्मीद है कि अगले साल नई कावासाकी Z900 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत पुराने मॉडल से थोड़ी महंगी हो सकती है, क्योंकि नई बाइक में पुरानी के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Triumph लाई Tiger 1200 की नई रेंज, दमदार इंजन और फीचर्स वाली बाइक्‍स की कीमत Tata Safari से भी ज्‍यादा