Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नई Kawasaki Versys 1100 यूरोप में हुई लॉन्च, नया इंजन से लेकर नए फीचर्स मिले

    Updated: Sat, 28 Sep 2024 09:00 PM (IST)

    नई Kawasaki Versys 1100 को यूरोप में लॉन्च किया गया है। इस बाइक में कई बदलाव किए गए हैं। इसके इंजन को बढ़ाने से लेकर स्ट्रोक और नए फीचर्स भी दिए गए हैं। इस बाइक में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। भारत में अगले साल 2025 में लॉन्च हो सकती है। आइए जानते हैं कि यह बाइक और किन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है।

    Hero Image
    नए इंजन के साथ लॉन्च हुई Kawasaki Versys 1100।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kawasaki अपनी नई बाइक लॉन्च की है, जिसका नाम Kawasaki Versys 1100 है। यह एक टूरिंग मोटरसाइकिल है। इसे यूरोप में लॉन्च किया गया है। इस माइल-मंचर में कई बदलाव किए गए हैं। जिसकी वजह से कई पहले से ज्यादा अट्रैक्टिव दिखाई देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Kawasaki Versys 1100: इंजन

    इसके इंजन को 1,043 cc बढ़ाकर 1,099 cc का कर दिया गया है। जिसका असर यह है अब यह इंजन 133 bhp की पावर और 112.5 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इनलाइन-फोर मिल का बोर 77mm ही रखा गया है, लेकिन स्ट्रोक की लंबाई को 59mm कर दिया गया है। साथ ही यह फ्लाईव्हील, एयर बॉक्स के अंदर लंबे इनटेक फ़नल, संकरे इनटेक पोर्ट और कम वाल्व लिफ्ट के साथ नए कैमशाफ्ट भी दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- कैसा है नया हीरो डेस्टिनी 125, खरीदने का मन बना रहे हैं तो पढ़े लें ये खबर

    New Kawasaki Versys 1100: वेरिएंट

    इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो बेस, एस और एसई है। इसके टॉप-स्पेक एसई ट्रिम में शोवा इलेक्ट्रॉनिक सेमी-एक्टिव सस्पेंशन दिया गया है। इसके बाकी दो वेरिएंट में कम एडजस्टमेंट प्रावधानों के साथ मैनुअल सस्पेंशन दिया गया है। इसमें 260 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इतना ही नहीं कावासाकी इस बाइक में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

    New Kawasaki Versys 1100: कीमत

    कावासाकी वर्सेस 1000 की बिक्री भारत में बंद कर दिया गया है। जिसे देखते हुए उम्मीद है कि जल्द ही Versys 1100 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। वर्सेस 1000 की एक्स-शोरूम कीमत भारत में 13.91 लाख रुपये थी। नई Versys 1100 कीमत इससे थोड़ी ज्यादा हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- कैसा है नया जुपिटर, खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर