New Jawa 350 ने 2.14 लाख रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में मारी एंट्री, RE Classic 350 को मिलेगी टक्कर
Jawa Yezdi Motorcycles ने नई Jawa 350 को 214950 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) की कीमत पर पेश किया है। इस बाइक को 334cc लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाता है जो अपने दमदार लो-एंड और मिड-रेंज कैरेक्टर के लिए जाना जाता है। इसके इंजन को 28.2 Nm का टॉर्क और 22.5 PS की पावर देने के लिए रेट किया गया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Jawa Yezdi Motorcycles ने नई Jawa 350 को 2,14,950 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर पेश किया है। कंपनी के मुताबिक ये बाइक जावा की ऐतिहासिक रेसिंग विरासत को ट्रिब्यूट करती है। आइए जान लेते हैं कि इसमें क्या बदलाव किए गए हैं।
Jawa 350 में क्या बदला?
ये मोटरसाइकिल अब मिस्टिक ऑरेंज कलर में उपलब्ध होगी। इसमें पॉलिश क्रोम और गोल्डन पिनस्ट्रिप के नए हिंट शामिल हैं। नया कलर ऑप्शन पहले से उपलब्ध मैरून और काले विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें- Royal Enfield Classic 350 को घर लाने के लिए इससे बढ़िया EMI प्लान नहीं मिलेगा, मात्र इतने रुपये में बनेगी बात
इस बाइक को 334cc लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किया जाता है, जो अपने दमदार लो-एंड और मिड-रेंज कैरेक्टर के लिए जाना जाता है। इंजन को 28.2 Nm का टॉर्क और 22.5 PS की पावर देने के लिए रेट किया गया है।
इसको लेकर कंपनी के सीईओ आशीष सिंह जोशी ने कहा-
नई Jawa 350 एक मोटरसाइकिल से कहीं अधिक है और ये एक विरासत का पुनर्जन्म है। हमने एक ऐसी मशीन तैयार की है जो भविष्य को गले लगाते हुए अपने पौराणिक अतीत का सम्मान करती है। ये जावा की क्लासिक अपील और आधुनिक कार्यक्षमता का एक सहज मिश्रण है।
स्पेसिफिकेशन और डायमेंशन
Jawa 350 एक्सटेंडेड व्हीलबेस और उद्योग की अग्रणी 178 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ एक एडवांस प्रोफाइल प्रजेंट करता है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में कॉन्टिनेंटल डुअल-चैनल ABS के साथ 280mm फ्रंट और 240mm रियर डिस्क ब्रेक शामिल हैं। यह असिस्ट और स्लिप (ए एंड एस) क्लच के साथ भी आती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।