Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट सात कलर शेड्स में होगी लॉन्च, सिर्फ 25,000 रुपए में बुकिंग शुरू

    Updated: Sat, 24 Aug 2024 03:00 PM (IST)

    अगले महीने यानी 9 सितंबर को नई New Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसे लॉन्च करने से पहले ही बुकिंग शुरू कर दी है। हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट दो इंजन विकल्प और सात एक्सटीरियर कलर शेड्स में आएगी। इतना ही नहीं हुंडई अल्काजार में पैसेंजर की सेफ्टी के लिए कई बेहतरीन फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।

    Hero Image
    नई Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट 9 सितंबर को लॉन्च होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में yundai Alcazar फेसलिफ्ट को पेश किया है। इसे कंपनी 9 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है। इसे लॉन्च करने से पहले ही कंपनी ने गाड़ी की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए 25,000 रुपये का टोकन भी लिया जा रहा है। नई Hyundai Alcazar दो इंजन ऑप्शन और सात एक्सटीरियर कलर शेड्स के साथ आएगी। आइए जानते हैं कि वो कौन से कलर ऑप्शन होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलेगा दो इंजन ऑप्शन

    Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट को कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, लेकिन पावरट्रेन ऑप्शन पहले जैसे ही होंगे। इसें 1.5-लीटर डीजल CRDI इंजन मिलेगा, जो 116 PS की पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक से जोड़ा जाएगा। वहीं, दूसरा ऑप्शन 1.5-लीटर पेट्रोल टर्बो GDi इंजन होगा, जो 60 PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा।

    New Hyundai Alcazar

    यह भी पढ़ें- फेस्टिव सीजन से पहले आ सकती हैं पांच बेहतरीन गाड़ियां, Maruti से लेकर Aston Martin तक हैं शामिल

    Hyundai Alcazar सात वेरिएंट में आएगी

    नई अल्काजार को सात वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। इसके डीजल मैनुअल वेरिएंट 1.5 MT एग्जीक्यूटिव 75, 1.5 MT प्लेटिनम 7S, 1.5 MT प्लेटिनम 7S DT और 1.5 MT प्रेस्टीज 75 होंगे। वहीं, इसके ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आठ वेरिएंट आएंगे, जो 1.5 AT प्लेटिनम 65, 1.5 AT प्लेटिनम 6S DT. 1.5 AT प्लेटिनम 75, 1.5 AT प्लेटिनम 75 DT. 1.5 एटी सिग्नेचर 65. 1.5 एटी सिग्नेचर 6एस डीटी. 1.5 एटी सिग्नेचर 75 और 1.5 एटी सिग्नेचर 75 डीटी होंगे।

    New Hyundai Alcazar

    Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट में दिखेंगे ये बदलाव

    नई Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट में कई बदलाव देखने के लिए मिलेंगे। नई गाड़ी में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 70 से ज़्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स होंगे। पैसेंजर की सेफ्टी के लिए ESC, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल और सराउंड व्यू मॉनिटर और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।

    New Hyundai Alcazar

    लग्जरी होगा Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट का इंटीरियर

    नई Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट में फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और डुअल कैमरा डैश कैम सेटअप देखने के लिए मिलेगा। इसके साथ ही गाड़ी बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, AQI डिस्प्ले के साथ एयर प्यूरीफायर, USB चार्जिंग पोर्ट और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर जैसे फीचर्स से लैस होगी।

    New Hyundai Alcazar

    यह भी पढ़ें- Skoda Kylaq टेस्टिंग के दौरान हुई स्‍पॉट, मिली फीचर्स और डिजाइन की जानकारी

    Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट के कलर ऑप्शन

    नई Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट को सात कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। ये सातों कलर ऑप्शन पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट के लिए होंगे। यह एबिस ब्लैक पर्ल, एटलस व्हाइट, फ़िएरी रेड, रेंजर खाकी, रोबस्ट एमराल्ड पर्ल, स्टारी नाइट और टाइटन ग्रे मैट होंगे। नए कलर स्कीम में फिएरी रेड और रोबस्ट एमराल्ड पर्ल शामिल हुए हैं। कंपनी इसे करीब 17 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।