Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए इंजन के साथ अगले साल लॉन्च होगी Honda CBR1000RR Fireblade, जानिये किस बाइक से मिलेगी चुनौती

    By Pramod KumarEdited By:
    Updated: Mon, 13 Aug 2018 12:30 PM (IST)

    होंडा CBR1000RR Fireblade को नवंबर में EICMA मोटरसाइकिल शो में पेश किया जा सकता है।

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। होंडा CBR1000RR Fireblade को नवंबर में EICMA मोटरसाइकिल शो में पेश किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए मॉडल में पुराने मॉडल की तुलना में भारी बदलाव किए गए हैं। नए मॉडल में नई चेसिस और नया पावरफुल इंजन दिया जाएगा। यह इन-लाइन 4 सिलेंडर इंजन होगा जो 212 bhp की पावर जनरेट करेगा। फायरब्लेड में सेंट्रल एयर डक्ट के साथ नया फेयरिंग डिजाइन दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले खबरें आई थीं कि CBR1000RR के नए मॉडल में V4 इंजन दिया जा सकता है, पर अब पता चला है कि इसमें यह इंजन नहीं दिया जाएगा। यह इंजन नई होंडा RVF1000R में दिया जाएगा। फायरब्लेड में जैसा हम आपको पहले बता चुके हैं, इन लाइन 4 सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। यह 1100-1200cc इंजन हो सकता है। यह बाइक तीन वेरिएंट स्टैंडर्ड फायरब्लेड, SP1 और लिमिटेड एडिशन SP2 में लॉन्च किया जा सकता है। SP2 वेरिएंट में फुल-कार्बन फाइबर फेयरिंग दी जाएगी।

    अभी इसके मौजूदा मॉडल में लगा 999cc इंजन 187 bhp की पावर जनरेट करता है। नए मॉडल में इससे ज्यादा पावर मिलेगी, जो राइडर को एक बेहतरीन राइड का अहसास देगी। इंजन और चेसिस के अलावा नए मॉडल के एयरोडायनैमिक्स में भी भारी बदलाव देखने को मिलेंगे। इस बाइक को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है।

    BMW S1000 RR से है मुकाबला:

    होंडा की इस बाइक का मुकाबला BMW S1000 RR से है। इस बाइक में 999cc वाला 4-सिलेंडर इंजन लगा है। यह इंजन 193 bhp @ 13,000 rpm की पावर और 112 Nm @ 9,750 rpm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।