Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Honda CB350 को खास बनाएंगी ये एक्सेसरीज, RE Classic 350 को मिलेगी तगड़ी टक्कर

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 05:09 PM (IST)

    नई एक्सेसरीज Honda CB350 में एक विंटेज टच लाती हैं और इसे और अधिक पर्यटन-अनुकूल बनाती हैं। येएक्सेसरीज देश भर में होंडा बिग विंग डीलरशिप पर उपलब्ध होंगी जो विशेष रूप से मोटरसाइकिल की रिटेल सेल करती हैं। नई CB350 आधुनिक-क्लासिक सेगमेंट में सेगमेंट लीडर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देने के लिए होंडा का अब तक का सबसे बेहतर प्रयास है।

    Hero Image
    नई Honda CB350 के लिए ये एक्सेसरीज ऑफर की गई हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने नई CB350 मॉडर्न-क्लासिक मोटरसाइकिल के लिए एक्सेसरीज का खुलासा किया है। नई होंडा CB350 को इस महीने की शुरुआत में H'ness 350 पर आधारित रेट्रो-स्टाइल की पेशकश के रूप में लॉन्च किया गया था। इन नई एक्सेसरीज की मदद से बाइक को बेहतर लुक मिलने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda CB350 की एक्सेसरीज

    नई एक्सेसरीज Honda CB350 में एक विंटेज टच लाती हैं और इसे और अधिक पर्यटन-अनुकूल बनाती हैं। येएक्सेसरीज देश भर में होंडा बिग विंग डीलरशिप पर उपलब्ध होंगी, जो विशेष रूप से मोटरसाइकिल की रिटेल सेल करती हैं। ग्राहक एक लंबी विंडस्क्रीन और एक रियर कैरियर के साथ-साथ एक पिलियन बैकरेस्ट भी पा सकते हैं। सुरक्षा के संबंध में Honda CB350 पर ब्लैक-आउट लेग गार्ड और फॉग लैंप के साथ-साथ नकल गार्ड भी दे रही है।

    Honda CB350 की खासियत

    नई CB350 आधुनिक-क्लासिक सेगमेंट में सेगमेंट लीडर रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को टक्कर देने के लिए होंडा का अब तक का सबसे बेहतर प्रयास है। ये बाइकJawa 42, Yezdi Roadster और Benelli Imperiale 400 के साथ-साथ TVS Ronin को टक्कर देगी। H'ness CB350 पर आधारित, नई CB350 एक्सटेंडेड मेटल फेंडर, कलर-मैच्ड मेटल फोर्क कवर, पीशूटर-स्टाइल एग्जॉस्ट और ब्राउन रंग की स्प्लिट सीट्स के साथ खुद को अलग करती है।

    यह भी पढ़ें- Orxa Mantis परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भारत में लॉन्च, Ultraviolette F77 को मिलेगी टक्कर?

    Honda CB350 का इंजन

    इसमें पावर 348.36 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन से आता है, जो 5,500 आरपीएम पर 20.7 बीएचपी और 3,000 आरपीएम पर 29.4 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून किया गया है। मोटर को 5-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है। बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ 19-इंच फ्रंट और 18-इंच रियर अलॉय व्हील मिलते हैं। नई होंडा CB350 की कीमत DLX के लिए 2 लाख और DLX Pro के लिए 2.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

    यह भी पढ़ें- मोटरसाइकिलों की तरह स्कूटर में क्यों नहीं होते गियर? जानिए इसके पीछे का असली साइंस

    comedy show banner
    comedy show banner