नई Honda Amaze तीन वेरिएंट में हुई लॉन्च, जानिए फीचर्स के मामले में कितनी अलग
Honda Amaze 2024 Variants List नई होंडा अमेज भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे तीन वेरिएंट में लाया गया है जो V VX और ZX है। इन तीनों में अलग फीचर्स देखे के लिए मिले हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि यह तीनों में फीचर के हिसाब से क्या अंतर है। आइए जानते हैं इनके बारे में।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा कार्स इंडिया ने 4 दिसंबर को नई जनरेशन होंडा अमेज को लॉन्च किया है। इसे भारतीय बाजार में 8 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि नई जनरेशन की सब-फोर-मीटर सेडान एक लीटर पेट्रोल में 19.46 किमी तक का माइलेज देगी। नई होंडा अमेज को तीन वेरिएंट में लाया गया है, जो V, VX और ZX है। आइए जानते हैं कि इन तीनों वेरिएंट में क्या-क्या फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।
New Honda Amaze V के फीचर्स
- छह एयरबैग्स
- EBD के साथ ABS
- रिवर्स पार्किंग सेंसर
- सीट बेल्ट रिमाइंडर सिस्टम
- स्पीड अलर्ट सिस्टम
- ब्रेक असिस्ट
- LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और DRLs
- LED टेललाइट
- नई ग्रिल
- व्हील कवर के साथ 14 इंच के स्टील व्हील
- शार्क-फिन एंटीना
- बॉडी-कलर ORVMs
- 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो
- 4 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम
- ब्लैक और बेज इंटीरियर थीम
- फ्रंट और रियर पावर विंडो
- इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs
- एयर प्यूरीफायर
- हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट
- 8 इंच का डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल
- रियर आर्मरेस्ट
- पैडल शिफ्टर्स (केवल CVT)
New Honda Amaze VX के फीचर्स
- अमेज V के सभी फीचर्स
- लेन वॉच कैमरा (ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर)
- ऑटो हेडलैंप
- रियर डिफॉगर
- LED प्रोजेक्टर फॉग लाइट
- 15 इंच के सिल्वर अलॉय व्हील
- एलेक्सा रिमोट क्षमता फंक्शन
- दो ट्वीटर
- कीलेस रिमोट के साथ होंडा स्मार्ट की सिस्टम
- इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन
- इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ORVMs
- मैक्स कूल मोड के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- रियर एसी वेंट
- वायरलेस मोबाइल चार्जर
- रिवर्स पार्किंग कैमरा
- रिमोट इंजन स्टार्ट (केवल CVT)
New Honda Amaze ZX के फीचर्स
- अमेज VX के सभी फीचर्स
- लेवल 2 ADAS सूट
- ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल
- 15 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील
- एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
New Honda Amaze: इंजन
नई होंडा अमेज में 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 89 bhp और 110 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को पांच-स्पीड मैनुअल या सीवीटी यूनिट से जोड़ा गया है।
New Honda Amaze: कलर ऑप्शन
नई होंडा अमेज को 6 कलर ऑप्शन में लाया गया है, जो प्लैटिनम व्हाइट पर्ल, लूनर सिल्वर मेटैलिक, मेटियोरॉइड ग्रे मैटेलिक, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल और रेडिएंट रेड मेटैलिक है।
New Honda Amaze: कीमत
नई होंडा अमेज को तीन वेरिएंट में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट V के मैनुअल ट्रांसमिशन की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये और CVT ट्रांसमिशन वाली की एक्स-शोरूम कीमत 9.19 लाख रुपये है। इसके VX के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 9.09 लाख रुपये और CVT ट्रांसमिशन वाली की एक्स-शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। नई अमेज के ZX वेरिएंट के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 9.69 लाख रुपये और CVT ट्रांसमिशन वाली की कीमत 10.89 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।