Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महंगे पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा भारत आ रहा है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 120km

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Thu, 19 Nov 2020 08:17 AM (IST)

    बताते चलें लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Etrance Neo की कीमत का ऐलान कर दिया है। हैदराबाद स्टार्टअप PureEV पहले ही पांच स्कूटर EPluto ...और पढ़ें

    Hero Image
    Pure EV Etrance Neo की तस्वीर (फोटो साभार: प्योर ईवी)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Etrance Neo Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के चलते कई स्टार्टअप कंपनियां इस दिशा में कदम बढ़ा रही है। इसी क्रम में आईआईटी हैदराबाद की इनक्यूबेटेड स्टार्टअप प्योर ईवी ने अपने नए हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की घोषणा की है जिसे एट्रेंस नियो कहा जाता है। बता दें, इस स्कूटर को कंपनी 1 दिसंबर 2020 को भारत में लॉन्च करेगी। जिसमें हाई पिकअप और लंबी रेंज मिलने का दावा किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ​बेहतर होगी ड्राइविंग रेंज: रिपोर्ट के मुताबिक प्योर ईवी का एट्रेंस नियो 5 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा। इस स्कूटर में 2,500 Wh की पेटेंट बैटरी मिलती है, जो इको मोड में एक बार चार्ज करने पर 120 किमी चलती है। बताते चलें, लॉन्च से पहले ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Etrance Neo की कीमत का ऐलान कर दिया है। जिसे 75,999 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। 

    नेपाल में भी कंपनी पेश कर चुकी है लॉन्च: जानकारी के लिए बता दें, हैदराबाद स्टार्टअप ने पहले ही पांच स्कूटर EPluto 7G, Epluto, Etrance, Etrance Plus और Etron plus लॉन्च किए हैं। यह स्टार्टअप कंपनी वर्तमान में 20 भारतीय राज्यों में 100 डीलरों के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को सेल करती है। वहीं कंपनी ने हाल ही में नेपाल में अपने उत्पादों को लॉन्च किया है और इसका उद्देश्य भविष्य में अपने बाजार का विस्तार करना है।

    कंपनी के को-फाउंडर श्री रोहित वडेरा ने एट्रेंस नियो की पर बात करते हुए कहा, “नए मॉडल में पावरट्रेन दक्षता में साथ कई खास बदलाव किए गए हैं। इस स्कूटर को तेज पिकअप और लंबी रेंज के रूप में पेश किया जाएगा। इसे मुख्य रूप से उन युवाओं को लक्षित करके लॉन्च किया जा रहा है जो इस मॉडल को बहुत आकर्षक पाएंगे। "