Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई GST दर का असर: ये पॉपुलर बाइक होंगी महंगी, कितनी बढ़ेगी कीमत, लिस्ट में देखें

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 03:31 PM (IST)

    भारत सरकार ने नए GST दरों की घोषणा की है जिससे 350cc से ऊपर की बाइकों पर असर पड़ेगा। 350cc से कम क्षमता वाले दोपहिया वाहनों पर GST 28% से घटकर 18% हो गया है। वहीं 350cc से अधिक क्षमता वाली मोटरसाइकिलों के लिए यह दर 31% से बढ़कर 40% हो गई है जिससे प्रीमियम मोटरसाइकिलें महंगी हो जाएंगी। यह दर 22 सितंबर से लागू होगी।

    Hero Image
    350cc इंजन से ऊपर वाली मोटरसाइकिल महंगी होंगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत सरकार ने नए GST दरों की घोषणा कर दी है। इस नए GST दरों की वजह से 350cc से ऊपर के सेगमेंट की बाइकों पर ज्यादा असर पड़ेगा। संशोधित संरचना के तहत, 350cc से कम क्षमता वाले दोपहिया वाहनों पर अब 18% जीएसटी लगेगा, जो पहले 28% था। इसके साथ ही, 350cc से अधिक क्षमता वाली मोटरसाइकिलों के लिए यह दर बढ़कर 40% हो गई है, जो पहले 31% थी। इसकी वजह से यह मोटरसाइकिल पहले से ज्यादा महंगी हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रीमियम बाइक पर पड़ा असर

    नए GST दरों के तहत प्रीमियम बाइक पर लगने वाले 31% GST को बढ़ाकर अब 40% कर दिया गया है। इसका असर खासकर 440-650cc Royal Enfield bikes, KTM 390 range, Triumph 400, Aprilia 457 और Kawasaki जैसी प्रीमियम मोटरसाइकिल पर पड़ेगा।

    कौन-सी मोटरसाइकिल हुई महंगी?

    मोटरसाइकिल

    इंजन कैपेसिटी

    वर्तमान मूल्य (28% GST + 3% CESS)

    अनुमानित कीमत (40% GST)

    कीमत में बढ़ोतरी

    Bajaj Pulsar NS400Z

    373cc

    ₹1.92 lakh

    ₹2.10 lakh

    +₹18,000

    Bajaj Dominar 400

    373cc

    ₹2.38 lakh

    ₹2.60 lakh

    +₹22,000

    Triumph Speed T4

    398cc

    ₹1.99 lakh

    ₹2.18 lakh

    +₹19,000

    Triumph Speed 400

    398cc

    ₹2.50 lakh

    ₹2.73 lakh

    +₹23,000

    Triumph Thruxton 400

    398cc

    ₹2.74 lakh

    ₹3.00 lakh

    +₹26,000

    Triumph Scrambler 400X

    398cc

    ₹2.67 lakh

    ₹2.92 lakh

    +₹25,000

    Triumph Scrambler 400XC

    398cc

    ₹2.94 lakh

    ₹3.22 lakh

    +₹28,000

    KTM RC 390

    373cc

    ₹3.22 lakh

    ₹3.52 lakh

    +₹30,000

    KTM 390 Duke

    399cc

    ₹2.97 lakh

    ₹3.25 lakh

    +₹28,000

    KTM 390 Adventure X

    399cc

    ₹3.03 lakh

    ₹3.31 lakh

    +₹28,000

    KTM 390 Adventure

    399cc

    ₹3.67 lakh

    ₹4.01 lakh

    +₹34,000

    KTM 390 Enduro R

    399cc

    ₹3.39 lakh

    ₹3.71 lakh

    +₹32,000

    Royal Enfield Scram 440

    440cc

    ₹2.08 lakh

    ₹2.28 lakh

    +₹20,000

    Royal Enfield Himalayan 450

    452cc

    ₹2.85 lakh

    ₹3.12 lakh

    +₹27,000

    Royal Enfield Guerrilla 450

    452cc

    ₹2.39 lakh

    ₹2.61 lakh

    +₹22,000

    Royal Enfield Interceptor 650

    648cc

    ₹3.09 lakh

    ₹3.38 lakh

    +₹29,000

    Royal Enfield Continental GT 650

    648cc

    ₹3.25 lakh

    ₹3.55 lakh

    +₹30,000

    Royal Enfield Bear 650

    648cc

    ₹3.46 lakh

    ₹3.78 lakh

    +₹32,000

    Royal Enfield Super Meteor 650

    648cc

    ₹3.71 lakh

    ₹4.06 lakh

    +₹35,000

    Royal Enfield Shotgun 650

    648cc

    ₹3.67 lakh

    ₹4.01 lakh

    +₹34,000

    Aprilia ₹457

    457cc

    ₹4.23 lakh

    ₹4.63 lakh

    +₹40,000

    Aprilia Tuono 457

    457cc

    ₹3.95 lakh

    ₹4.32 lakh

    +₹37,000

    Honda NX500

    471cc

    ₹5.90 lakh

    ₹6.45 lakh

    +₹55,000

    350-650cc के कई पॉपुलर मोटरसाइकिल की कीतमों पर बड़ा असर पड़ेगा। इन बाइकों पर 22 सितंबर से 40% GST लगाया जाएगा, जिसकी वजह से इनकी कीमत में 18 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी देखने के लिए मिलेगी।

    खरीदारों पर क्या होगा असर?

    • नए GST की दर 22 सितंबर को लागू की जाएगी। इसके बाद 350cc के नीचे आने वाली मोटरसाइकिल की कीमत कम हो जाएही। इस तरह से आम लोगों को अपनी पसंदीदा बाइक खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं खर्च करने पड़ेंगे। इस तरह निर्माताओं को त्योहारी सीजन के दौरान बिक्री में उछाल की उम्मीद हो सकती है।
    • वहीं, दूसरी तरफ प्रीमियम मोटरसाइकिल खरीदारों को काफी ज़्यादा पैसे चुकाने होंगे। यह नया GST टैक्स BMW R 1300 GS या Ducati Panigale V4 जैसी बड़ी इंजन वाली बाइक पर भी लागू होगा। इसका मतलब है कि भविष्य में अपनी पसंदीदा बड़ी बाइक को खरीदना और भी महंगा हो जाएगा।
    • अब देखना यह होगा कि क्या कंपनियां अपने 350cc से कम के मॉडलों की एक्स-शोरूम कीमतों में भारी कटौती करके ग्राहकों की मदद करेंगी या नहीं। इसके साथ ही यह भी देखना होगा कि क्या बड़ी बाइक की कीमतें एक ही बार में बढ़ जाएंगी या कंपनियां कुछ समय के लिए नुकसान उठाकर कीमतों को धीरे-धीरे बढ़ाएंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner