Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KTM Duke रेंज में युवाओं के लिए जल्द आ रही नई जनरेशन की बाइक, टेस्टिंग के दौरान पहली बार दिखी झलक

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Tue, 23 Aug 2022 01:01 PM (IST)

    KTM 200 Duke बाइक की टेस्टिंग शुरू की जा चुकी है। इसे पहली बार टेस्ट करते देखा गया है। बता दें कि अपकमिंग बाइक एक नए जनरेशन वाला मॉडल होगी जिसमें कई नए और अपडेटेड फीचर्स को जोड़ा जाएगा।

    Hero Image
    KTM 200 Duke बाइक की टेस्टिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Next-Gen KTM 200 Duke: भारत में एडवेंचर और रेसर बाइक बनाने वाली कंपनी KTM अपने ड्यूक सीरीज के तहत एक नए मॉडल को लॉन्च करने वाली है। इसे KTM 200 Duke नाम दिया गया है। युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई इस बाइक को पहली बार सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे अनुमान है कि अपकमिंग बाइक को आने वाले समय में पेश किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसा होगा 200 Duke का लुक?

    एक झलक में देखने पर यह काफी हद तक पोर्टफोलियो में मौजूद ड्यूक 200 बाइक की तरह दिखती है। वहीं, डिजाइन की बात करें तो इस बाइक को बहुत से लेटेस्ट अपडेटेड दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, इसमें पहले से बड़ा टैंक एक्सटेंशन, हेडलाइट पॉइंटियर और टेल सेक्शन स्लीक मिलता है। साथ ही इसको स्प्लिट ग्रैब रेल, थोड़े अपडेटेड एलईडी टेल लैंप, स्लीक एलईडी टर्न सिग्नल और स्प्लिट सीट सेटअप मिलने की भी उम्मीद है।

    200 Duke को मिल सकता है अपडेटेड इंजन

    कयास लगाएं जा रहे हैं कि 200 ड्यूक को इसके फीचर्स की तरह ही अपडेटेड इंजन के साथ लाया जा सकता है, जो ज्यादा पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। बता दें कि वर्तमान मॉडल 99.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन जो अधिकतम 25.4hp की पावर आउटपुट और 19.5Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस तरह नई जनरेशन वाली बाइक होने के कारण इसमें ज्यादा पावर जनरेट करने की उम्मीद है।

    KTM 200 Duke के फीचर्स

    टेस्टिंग के दौरान देखें गए मॉडल में फीचर्स के लिए पहले से बड़ा इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिला है। यह कंसोल एक एलसीडी यूनिट हो सकती है जो कि ब्रांड के दूसरे मॉडल्स में भी देखा जा सकता है। इसके अलावा ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए बाइक को बड़े फ्रंट डिस्क ब्रेक से भी लैस किया जा सकता है। हालांकि, ऑफसेट-माउंटेड मोनोशॉक के साथ एल्यूमीनियम स्विंगआर्म मौलिक रूप से अलग होगा।

    KTM 200 Duke की संभावित कीमत

    भारत में केटीएम 200 ड्यूक को 2.25 लाख रुपये या उसे थोड़ी ज्यादा कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, वर्तमान मॉडल 1.92 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर आता है। भारत में लॉन्च होने के बाद यह TVS Apache RTR 200 4V और Bajaj NS200 जैसी बाइकों से मुकाबला करेगी।