Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Duster SUV अपडेट होकर लॉन्च होने को तैयार, जानें संभावित बदलावों के बारे में

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 03:00 PM (IST)

    अपकमिंग Dacia को नए इंजन ऑप्शन मिलने की संभावनाएं हैं। इसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट अब तक की सबसे शक्तिशाली डस्टर एसयूवी होगी। यह 167.6 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। अन्य इंजन विकल्पों में रेनो द्वारा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन पेश करने की उम्मीद है जो 109 बीएचपी की पावर पैदा करने में सक्षम है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन भी हो सकता है।

    Hero Image
    अपकमिंग Dacia को नए इंजन ऑप्शन मिलने की संभावनाएं हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Renault Duster SUV संभावित नाम Dacia अगले महीने 29 नवंबर को लॉन्च हो सकती है। दिवाली के बाद आने वाली इस गाड़ी पर कईयों की नजर टिकी हुई हैं। पहले से कहीं एडवांस होकर आने वाली इस गाड़ी में क्या कुछ बदलाव होने की संभावनाएं हैं, उसका जिक्र आज हम इस खबर के माध्यम से करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभावित डिजाइन

    डैसिया बिगस्टर से प्रेरणा लेते हुए, आगामी डस्टर में एक बॉक्सी और भव्य कद की विशेषता वाला डिज़ाइन होगा। यह फ्रेश डिजाइन या फिर रिडिजाइन की गई फ्रंट ग्रिल, आकर्षक एलईडी हेडलैंप, इंट्रीगेटेड एल्यूमीनियम स्किड प्लेटों के साथ एक बम्पर और प्रमुख रूप से फ्लेयर्ड फेंडर प्रदर्शित करने के लिए तैयार है। इसके अलावा एक्सटीरियर में कई अन्य बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

    संभावित इंजन

    अपकमिंग Dacia को नए इंजन ऑप्शन मिलने की संभावनाएं हैं। इसमें 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट अब तक की सबसे शक्तिशाली डस्टर एसयूवी होगी। यह 167.6 bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। अन्य इंजन विकल्पों में, रेनो द्वारा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन पेश करने की उम्मीद है, जो 109 बीएचपी की पावर पैदा करने में सक्षम है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन भी हो सकता है, जो 118 bhp और 138 bhp के बीच पावर जेनरेट कर सकता है।

    इन देशों में बिक्री पर होगी जल्द उपलब्ध

    नई डस्टर रेनॉल्ट बैजिंग के साथ सबसे पहले दक्षिण अमेरिकी बाजार, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च होगी। इसे अगले साल की शुरुआत में यूरोप में Dacia बैजिंग के साथ लॉन्च किए जाने की संभावना है। इस अपडेटेड गाड़ी का लोग बेसब्री से इंजार कर रहे हैं। एक समय था जब इसके नियमित मॉडल की जमकर बिक्री हुआ करती थी।