Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New-Gen Kia Carnival इस त्योहारी सीजन में मारेगी एंट्री, पहले से बेहतर हो जाएगी ये 3-Row MPV

    Updated: Fri, 26 Jul 2024 03:00 PM (IST)

    नई किआ कार्निवल को अगर CBU रूट के जरिए लॉन्च किया जाता है तो इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है। इसमें 2.2 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा रहेगा जो अधिकतम 200 PS का पावर आउटपुट और 440 Nm का पीक टॉर्क देता है। रिपोर्ट्स और स्पाई शॉट्स के मुताबिक दक्षिण कोरियाई कार निर्माता भारतीय सड़कों पर 3 नए मॉडलों को टेस्ट कर रही है।

    Hero Image
    New-Gen Kia Carnival जल्द लॉन्च होने वाली है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kia India घरेलू बाजार में कई नए प्रोडक्ट पेश करने के लिए तैयार है। नई पीढ़ी की कार्निवल अगले तीन महीनों में आने वाली पहली कार होगी और किआ ने कुछ समय पहले पुष्टि की थी कि EV9 फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक SUV इस साल के अंत से पहले या 2025 की शुरुआत में लॉन्च की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Carnival की हो रही टेस्टिंग 

    रिपोर्ट्स और स्पाई शॉट्स के मुताबिक दक्षिण कोरियाई कार निर्माता भारतीय सड़कों पर 3 नए मॉडलों को टेस्ट कर रही है। Kia Carnival प्रीमियम एमपीवी पिछले साल तक अपने थर्ड-जेन अवतार में बेची गई है। यह पहली बार होगा जब नवीनतम वैश्विक मॉडल कुछ वर्षों से अन्य जगहों पर बिक्री के बावजूद भारत में अपना रास्ता बनाएगा।

    यह भी पढ़ें- Bajaj Freedom 125 ग्राहकों को आ रही पसंद, हफ्ते भर में पार किया 6 हजार बुकिंग का आंकड़ा

    संभावित कीमत 

    नई किआ कार्निवल को अगर CBU रूट के जरिए लॉन्च किया जाता है, तो इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है। हालांकि, हम उम्मीद करते हैं कि यह अपने पूर्ववर्ती की तरह ही स्थानीय असेंबली लाइन्स पर आएगी। ऐसा होता है, तो ये टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के टॉप-एंड वेरिएंट को टक्कर दे सकती है। हालांकि, इसका कोई सीधा कंपटीटर नहीं होगा, क्योंकि टोयोटा वेलफायर इससे ज्यादा प्रीमियम होने वाली है।

    इंजन और परफॉरमेंस

    इसमें 2.2 लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा रहेगा, जो अधिकतम 200 PS का पावर आउटपुट और 440 Nm का पीक टॉर्क देता है। परिचित 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को भी बरकरार रखा जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में नई Kia Carnival वी6 पेट्रोल और हाइब्रिड अवतार के साथ भी बेची जाती है।

    यह भी पढ़ें- ऑटोमोबाइल कंपनियों को SDV और ADAS जैसी तकनीक पर काम करने के लिए नहीं मिल रहे लोग