New-Gen Honda Civic को NCAP क्रैश टेस्ट में मिले 5 स्टार रेटिंग, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट
NCAP ने हाल ही में न्यू जनरेशन की New-gen Honda Civic की क्रैश टेस्ट की जहां न्यू सेडान ने सुरक्षा की नजर से 5 स्टार रेटिंग हासिल किए। आइये आपको बताते हैं क्रैश टेस्ट के दौरान किसमें कितने मिले अंक।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। NCAP Crash Test: न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (ASEAN NCAP) ने हाल ही में न्यू जनरेशन की New-Gen Honda की क्रैश टेस्ट की। अच्छी खबर है कि इस सेडान ने क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की। रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ट किया गया मॉडल थाईलैंड में बेचा गया EL+ वेरिएंट था, हालांकि रेटिंग अन्य देशों जैसे सिंगापुर और इंडोनेशिया में बेचे जाने वाले सभी वेरिएंट के लिए लागू होगी।
जानिए कितने मिले अंक
NCAP द्वारा जारी किए गए अंक की बात करें, तो New-Gen Honda को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 32 में से 29.28 अंक मिले हैं, चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 51 में से 46.72 अंक मिले हैं। वहीं अगर कुल अंक की बात की जाए, तो न्यू जनरेशन ने 83.47 अंक हासिल किए हैं। इस प्रकार 5-स्टार रेटिंग की गारंटी है।
न्यू होंडा सिविक (New Honda Civic) ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में साइड इफेक्ट टेस्ट के लिए पूरे अंक 8 में से 8 दिए गए। सिविक ने फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में कुछ अंक गंवाए, जहां उसने 16 में से 14.54 स्कोर किया। इसके अलावा हेड प्रोटेक्शन टेक्नोलॉजी टेस्ट में सेडान को 8 में से 6.74 स्कोर किया।
क्यों है सबसे सुरक्षित कार
थाईलैंड, सिंगापुर और इंडोनेशिया जैसे बाजारों में उपलब्ध Civic के स्टैंडर्ड सेडान में सुरक्षा के लिहाज से 6 एयरबैग दिया गया है। इसमें होंडा सेसिंग शूट भी उपलब्ध है। होंडा ADAS टेक्नालॉजी पर आधारित है। जिसमें ऑटोमैटिक ब्रेक सिस्टम, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप एसिस्ट, ड्राइवर अटेंसन मॉनिटर और ऑटोमैटिक हाई बिम जैसी मॉडर्न टेक्नालॉजी से लैस है।
भारत में होंडा सिविक
इंडिया मार्केट में दिसंबर 2020 में भारत में सिविक सेडान के बिक्री पर रोक लग गई। क्योंकि कंपनी ने उत्तर प्रदेश में अपने ग्रेटर नोएडा संयंत्र में निर्माण कार्य बंद कर दिया था। भारत में जो आखिरी बार बिक्री की गई थी वो सिविक का 10वां जनरेशन मॉडल था।
भारत में आने वाली होंडा कारें
होंडा 2022 में किसी समय City Hybrid लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है, जो भारत की सबसे अच्छी माइलेज देने वाली कार हो सकती है। हालांकि, इसका फैसला कार लॉन्च होने के बाद ही हो पाएगा। कंपनी एक भारत-केंद्रित मध्यम आकार की एसयूवी भी विकसित कर रही है, जिसके 2023 में इंडियन मार्केट में लॉन्च होने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।