Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New-Gen 2024 Honda Accord हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ देगी दस्तक, जानें क्या होंगी खूबियां

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 23 Sep 2023 08:05 PM (IST)

    New-Gen 2024 Honda Accord होंडा एकॉर्ड के फीचर्स JDM-स्पेक होंडा एकॉर्ड सेंटर कंसोल पर एक गोल आकार का डायल आता है। यह कनवेन्शियल क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आती है। 2024 होंडा एकॉर्ड की इक्यूमेंट लिस्ट में बिल्ट -इन गूगल फंक्शन के साथ आती है।जापान की मैन्युफैक्चरिंग ने इसमें अलग- अलग पेंट स्कीम और 18 इंच के एलॉय व्हील दिए हैं।

    Hero Image
    New-Gen 2024 Honda Accord हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ देगी दस्तक

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। होंडा ने पिछले साल अमेरिका मार्केट में अपनी न्यू जनरेशन अकॉर्ड को पेश किया था। जिसके बाद से इसे इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च किया है। अभी के समय में 11वीं जनरेशन Honda Accord जापान की मार्केट में पहुंच चुकी है। लेकिन इस कार को सिर्फ हाइब्रिड पावरट्रेन में लॉन्च किया जाएगा। जापान के मार्केट में लॉन्च  किए गए 2024 होंडा अकॉर्ड का एक्सटीरियर ग्लोबल स्पेक मॉडल के समान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पावर

    इस पावरट्रेन सिविक हाइब्रिड की तरह 184 PS की अधिकतम पावर और 315 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। अभी तक कंपनी ने आधिकारिक पावर और टॉर्क का खुलासा नहीं किया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में नई जनरेशन की होंडा एकॉर्ड ग्राहकों को कई प्रकार के ऑप्शन देने के लिए इसमें रेगुलर पेट्रोल और PHEV ऑप्शन के साथ उपलब्ध होता है।

    जापान की मैन्युफैक्चरिंग ने इसमें अलग- अलग पेंट स्कीम और 18 इंच के एलॉय व्हील दिए हैं। जबकि इंटीरियर की बात करें तो कंपनी ने इस कार में आपको कई बदलाव देखने को मिलता है। इस कार में 2.0 लीटर NA फोर - सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ सेल किया जाएगा। ये सेल्फ चार्जिंग e:HEV सिस्टम बनाने के लिए दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ मिलकर बनाया गया है।

    फीचर्स

    होंडा एकॉर्ड के फीचर्स JDM-स्पेक होंडा एकॉर्ड सेंटर कंसोल पर एक गोल आकार का डायल आता है। यह कनवेन्शियल क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आती है। 2024 होंडा एकॉर्ड की इक्यूमेंट लिस्ट में बिल्ट -इन गूगल फंक्शन के साथ इसमें 11.5-इंच का हेड-अप डिस्प्ले, होंडा सेंसिंग 360 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम) , 10.2-इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। 

    यह भी पढ़ें-

    Upcoming Cars in India: इन पॉपुलर कारों को मिल रहे हैं जबरदस्त अपडेट, नई Swift से लेकर i20 लिस्ट में शामिल

    MG Comet EV: क्या 'छोटा पैकेट बड़ा धमाल' साबित होगी एमजी की ये इलेक्ट्रिक कार, जानिए इसकी खूबियां

    comedy show banner
    comedy show banner