Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में लाॅन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में चलेगा 100km, जानें क्या है कीमत

    By BhavanaEdited By:
    Updated: Wed, 16 Dec 2020 07:49 AM (IST)

    चार्जिंग के बात करें तो दोनों स्कूटरों की बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 7 से 8 घंटे लगते हैं। इन स्कूटर्स की लांचिंग के मौके पर ईव इंडिया का कहना है कि दोनों ई-स्कूटर लगभग 15 पैसे प्रति किमी की लागत से चलेंगे।

    Hero Image
    2020 मोटर शो में पेश हुए Eeve Electric Scooter की तस्वीर (फोटो साभार: जागरण)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क New Electric Scooters:  देश में बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट को देखते हुए कई घरेलू वाहन निर्माता कंपनियों ने इस सेगमेंट को भुनाने की तैयारी कर ली है। इसी दिशा में कदम उठाते हुए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ब्रांड Eeve ने दो नए ई-स्कूटर Atreo और Ahava को लॉन्च कर दिया है। जिसमें Ahava की कीमत 55,900 रुपये एक्स-शोरूम और Atreo की कीमत 64,900 रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगल चार्ज में चलेगा 100km: बता दें, अहावा को दो दोहरे टोन रंग योजनाओं लाल अैार काले व नीले और काले रंग में पेश किया गया है। वहीं एटेरो को लाल व काले रंग की शेड और सिल्वर रंग में उपलब्ध कराया गया है। दोनो Ahava और Atreo स्कूटर्स को 250W मोटर से लैस किया गया है, जिसमें एटेरो सिंगल चार्ज में 90 से 100km तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है, वहीं अहावा स्कूटर सिंगल चार्ज में 60 से 70km तक की रेंज देगा।

    7 से 8 घंटे में होगा चार्ज: चार्जिंग के बात करें तो दोनों स्कूटरों की बैटरी को पूरी तरह चार्ज करने में लगभग 7 से 8 घंटे लगते हैं। इन स्कूटर्स की लांचिंग के मौके पर Eeve इंडिया का कहना है कि दोनों ई-स्कूटर लगभग 15 पैसे प्रति किमी की लागत से चलेंगे। जिनके साथ 5 साल की वारंटी मिलेगी वहीं इनकी बैटरी पर एक साल की वारंटी भी दी जाएगी। Ahava और Atero वेरिएंट में टेक्नोलाॅजी अनेबल्ड फीचर को स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके साथ ही दोनों स्कूटर्स में डे-टाइम रनिंग लाइट भी शामिल है। बताते चलें कि वाहन निर्माता Eeve 52 शहरों में ग्राहकों तक पहुंचने के लिए अपने डीलर नेटवर्क फुटप्रिंट का भी विस्तार कर रही है। 

    वर्तमान में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में Bajaj Chetak और Tvs iQube मौजूद हैं। जिन्हें ब्रिकी के लिए कुछ ही शहरों में उपलब्ध कराया जा रहा है। 

     

    comedy show banner
    comedy show banner