Move to Jagran APP

Mahindra Thar 4WD में जुड़ा नया कलर ऑप्शन, अब 6 colour में उपलब्ध है ये धाकड़ SUV

थार 4डब्ल्यूडी दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। जिसमें एक 2.0-लीटर 4-सिलेंडर mStallion पेट्रोल शामिल है जो 150 BHP पॉवर और 320 Nm टॉर्क जेनरेट करती है। दूसरा इंजन ऑप्शन 2.2-लीटर mHawk डीजल है जो 130 BHP पॉवर और 320 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Mon, 13 Mar 2023 01:11 PM (IST)Updated: Mon, 13 Mar 2023 01:11 PM (IST)
Mahindra Thar 4wd में जुड़ा एक और कलर ऑप्शन

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। महिंद्रा थार 4WD में अब एक नया कलर ऑप्शन जुड़ गया है। यह वही कलर है, जिसे हालिया लॉन्च महिंद्रा थार रियर व्हील ड्राइव में इंट्रोड्यूस किया गया था। इस कलर का नाम एवरेस्ट व्हाइट एंड ब्लेजिंग ब्रॉन्ज है। आइये जानते हैं अब कितने कलर ऑप्शन में आने लगी है ये कार और कितनी है कीमत।

loksabha election banner

Thar 4WD कलर, वेरिएंट और कीमत

Mahindra Thar दो ट्रिम्स AX (O) और LX में सॉफ्ट या हार्ड टॉप के विकल्प के साथ उपलब्ध है। लाइफस्टाइल ऑफ-रोडर एसयूवी को कुल 6 कलर ऑप्शन में पेश किया जाता है, जिसमें नेपोली ब्लैक, रेड रेज, गैलेक्सी ग्रे, एक्वामरीन, एवरेस्ट व्हाइट और ब्लेजिंग ब्रॉन्ज शामिल हैं। थार की कीमतें 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं।

Thar 4WD और Thar RWD इंजन ऑप्शन

थार 4 व्हील ड्राइव दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। जिसमें एक 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर mStallion पेट्रोल शामिल है, जो 150 BHP पॉवर और 320 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। दूसरा इंजन ऑप्शन 2.2-लीटर mHawk डीजल है, जो 130 BHP पॉवर और 320 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध हैं।

दूसरी ओर, थार 2डब्ल्यूडी में 1.5 लीटर डीजल है, जो 117 बीएचपी और 300 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें भी थार 4x4 वाला 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है।

फोर-व्हील ड्राइव के फायदे

फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम ज्यादातर एसयूवीज में ऑफर किया जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एस्यूवीज को ऑफ रोडिंग के लिए तैयार किया जाता है ऐसे में अगर इसमें टू-व्हील ड्राइव सिस्टम होगा तो ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर गाड़ी फंस सकती है और इसे बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। दरअसल फोर-व्हील ड्राइव सिस्टम में आपकी कार के चारों टायर्स एक सामान पावर जेनरेट करते हैं जिससे कार कहीं पर फंसती नहीं है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.