Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Citroen C3 Aircross Automatic की Fuel Efficiency डिटेल आई सामने, खरीदने से पहले पढ़ लीजिए

    Updated: Tue, 30 Jan 2024 07:00 PM (IST)

    नई Citroen C3 Aircross ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 17.6 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशियंशी प्रदान करती है। ये C3 एयरक्रॉस के मैनुअल संस्करण की तुलना में थोड़ा कम है जो 18.5 किमी प्रति लीटर का दावा करती है। जब फ्यूल एफिशियंशी की बात आती है तो नई Citroen C3 Aircross AT अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी की तुलना में बीच में बैठती है।

    Hero Image
    Citroen C3 Aircross Automatic की Fuel Efficiency डिटेल अनवील की गई हैं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Citroen India ने हाल ही में Citroen C3 Aircross SUV का ऑटोमैटिक वेरिएंट पेश किया है। ये कॉम्पैक्ट एसयूवी पिछले साल ही लॉन्च की गई थी और कुछ समय तक केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एसयूवी में अब 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर मिलता है। ये पावरट्रेन 108 बीएचपी की शक्ति और 15 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। आइए, AT के साथ आने वाली Citroen C3 Aircross SUV का फ्यूल एफिशियंसी के बारे में जान लेते हैं।

    यह भी पढ़ें- 2024 Range Rover Evoque भारतीय बाजार में 67.90 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च, जानिए पहले से क्या बदला

    Citroen C3 Aircross AT कितना देगी? 

    नई Citroen C3 Aircross ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 17.6 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशियंशी प्रदान करती है। ये C3 एयरक्रॉस के मैनुअल संस्करण की तुलना में थोड़ा कम है, जो 18.5 किमी प्रति लीटर का दावा करती है। सभी आंकड़े ARAI-प्रमाणित हैं। आपको बता दें कि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के मैनुअल वर्जन में 6-स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया गया है।

    फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

    अपडेटेड Citroen C3 Aircross को 5+2 सीटिंग कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। एसयूवी में 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच टीएफटी डिजिटल कंसोल, यूएसबी चार्जिंग, स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। नया ऑटोमैटिक वेरिएंट रिमोट इंजन स्टार्ट, रिमोट एसी प्रीकंडीशनिंग और एक मैनुअल गियर सेलेक्टर जोड़ा गया है।

    कंपटीटर से कितनी अगल?

    जब फ्यूल एफिशियंशी की बात आती है, तो नई Citroen C3 Aircross AT अन्य कॉम्पैक्ट एसयूवी की तुलना में बीच में बैठती है। किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड (एनए) पेट्रोल इंजन के साथ 17.9 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशियंशी प्रदान करती हैं।

    वहीं, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर 1.5-लीटर एनए इंजन के साथ 20.58 किमी प्रति लीटर की फ्यूल एफिशियंशी प्रदान करती हैं।

    यह भी पढ़ें- Tata Motors की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV ने पार किया 6 लाख यूनिट प्रोडक्शन का आंकड़ा, जानें डिटेल