Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने बजट को कर लें तैयार! जल्द ही दस्तक देने वाली हैं ये कारें, जानें इनमें क्या कुछ होगा खास

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2022 11:55 AM (IST)

    भारतीय बाजार में इस साल कई गाड़ियां लॉन्च हुई है। वहीं साल खत्म होने में अब कुछ ही महीने बाकी है अगले साल 2023 की शुरुआत और मध्य में ही कई गाड़ियां लॉन्च होने वाली है। चलिए देखते हैं इस लिस्ट में कौन -कौन सी कंपनी शामिल हैं।

    Hero Image
    new car launch : जल्द ही दस्तक देने वाली हैं ये कारें

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में लोग कम बजट वाली कार की अधिक डिमांड करते हैं। अगर आप अपने लिए अगले साल एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम कारों की लिस्ट लेकर आए जो आने वाले महीने में लॉन्च होगी । अगले साल की पहली तिमाही तक कई नए मॉडल्स मार्केट में लॉन्च होने वाले है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki YTB

    मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। वहीं कोडनेम YTB, मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस, बलेनो के समान हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें कई सामान्य चीज होगी जो इसे एक दुसरे से काफी एक जैसा बनाएगी। आपको बता दे YTB या बलेनो क्रॉस में बड़े बूट के साथ कूप जैसी रूफ होगी और ये 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी । कंपनी इस कार को ब्रिकी से पहले 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी ग्लोबल डेब्यू कर सकती है।

    Hyundai Micro Suv

    जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो में कंपनी एक माइक्रो एसयूवी पेश करेगी और अगले साल तक ब्रिकी पर ले जाने से पहले इसे प्रदर्शित किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर टाटा पंच और अन्य गाड़ियों से होगी।

    Honda Amaze

    कंपनी इस कार को अगले साल के मध्य तक लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर Maruti Brezza, Tata Nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet से होगी। ये अमेज के समान पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आएगी। ये फाइव सीटर ग्लोबल लेवल पर ब्रांड द्वारा अपनाई गई डिजाइन के साथ आ सकती है।

    ये भी पढ़ें- 

    भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च होने वाली है Toyota Urban Cruiser Hyryder CNG, जानें एसयूवी में क्या होगा खास

    जानें गाड़ी में कितने प्रकार के होते हैं हेडलैम्प? आपकी कार में किसका हुआ इस्तेमाल

    Best Bikes For Long Rides : लंबी दूरी के लिए बेस्ट हैं ये 5 बाइक्स, उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी नहीं होगी परेशानी