अपने बजट को कर लें तैयार! जल्द ही दस्तक देने वाली हैं ये कारें, जानें इनमें क्या कुछ होगा खास
भारतीय बाजार में इस साल कई गाड़ियां लॉन्च हुई है। वहीं साल खत्म होने में अब कुछ ही महीने बाकी है अगले साल 2023 की शुरुआत और मध्य में ही कई गाड़ियां लॉन्च होने वाली है। चलिए देखते हैं इस लिस्ट में कौन -कौन सी कंपनी शामिल हैं।

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में लोग कम बजट वाली कार की अधिक डिमांड करते हैं। अगर आप अपने लिए अगले साल एक नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम कारों की लिस्ट लेकर आए जो आने वाले महीने में लॉन्च होगी । अगले साल की पहली तिमाही तक कई नए मॉडल्स मार्केट में लॉन्च होने वाले है।
Maruti Suzuki YTB
मारुति लोगों के दिलो पर आज से ही नहीं कई सालों से राज करते आ रही है। वहीं कोडनेम YTB, मारुति सुजुकी बलेनो क्रॉस, बलेनो के समान हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर आधारित है और इसमें कई सामान्य चीज होगी जो इसे एक दुसरे से काफी एक जैसा बनाएगी। आपको बता दे YTB या बलेनो क्रॉस में बड़े बूट के साथ कूप जैसी रूफ होगी और ये 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगी । कंपनी इस कार को ब्रिकी से पहले 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी ग्लोबल डेब्यू कर सकती है।
Hyundai Micro Suv
जनवरी 2023 में ऑटो एक्सपो में कंपनी एक माइक्रो एसयूवी पेश करेगी और अगले साल तक ब्रिकी पर ले जाने से पहले इसे प्रदर्शित किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर टाटा पंच और अन्य गाड़ियों से होगी।
Honda Amaze
कंपनी इस कार को अगले साल के मध्य तक लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर Maruti Brezza, Tata Nexon, Hyundai Venue, Kia Sonet से होगी। ये अमेज के समान पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आएगी। ये फाइव सीटर ग्लोबल लेवल पर ब्रांड द्वारा अपनाई गई डिजाइन के साथ आ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।