Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW R 1300 GS इंडियन मार्केट में 13 जून को मारेगी एंट्री, जानिए संभावित फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

    Updated: Thu, 06 Jun 2024 09:00 PM (IST)

    BMW R 1300 GS में डाई-कास्ट एल्युमीनियम सबफ्रेम से जुड़ा नया शीट मेटल फ्रेम है। एडवेंचर टूरर में इसके पेटेंटेड सस्पेंशन सेटअप का भी इस्तेमाल किया गया है जिसमें आगे की तरफ EVO टेलीलेवर यूनिट और पीछे की तरफ एक नया EVO पैरालेवर यूनिट शामिल है। BMW R 1300 GS में कई राइड मोड ट्रैक्शन कंट्रोल स्विचेबल ABS रडार-असिस्टेड क्रूज कंट्रोल और 6.5-इंच TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है।

    Hero Image
    BMW R 1300 GS इंडियन मार्केट में 13 जून को मारेगी एंट्री

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। BMW Motorrad India ने पुष्टि की है कि नई R 1300 GS एडवेंचर टूरर 13 जून, 2024 को लॉन्च की जाएगी। नई पीढ़ी की BMW R 1300 GS ब्रांड के लाइनअप में R 1250 GS की जगह लेगी और ADV को पहले से ज्यादा सक्षम बनाने के लिए कई सुधार लेकर आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन स्पेसिफिकेशन और बुकिंग डिटेल 

    नई R 1300 GS के लिए बुकिंग चुनिंदा BMW डीलरशिप पर खुली है। नई BMW R 1300 GS अब पहले से ज्यादा पतली है और इसमें बड़ी क्षमता वाला बॉक्सर इंजन है। पावर नए 1300 cc, ट्विन-सिलेंडर मोटर से आती है, जो 7750 rpm पर 145 bhp और 6500 rpm पर 149 Nm के लिए ट्यून की गई है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। बाइक का वजन पुराने वर्जन से करीब 12 किलोग्राम कम हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Hyundai की किस एसयूवी को June 2024 में खरीदने पर होगा लाखों रुपये का फायदा, जानें किस पर मिल रहा कितना डिस्‍काउंट

    BMW R 1300 GS में क्या खा? 

    R 1300 GS में डाई-कास्ट एल्युमीनियम सबफ्रेम से जुड़ा नया शीट मेटल फ्रेम है। एडवेंचर टूरर में इसके पेटेंटेड सस्पेंशन सेटअप का भी इस्तेमाल किया गया है, जिसमें आगे की तरफ EVO टेलीलेवर यूनिट और पीछे की तरफ एक नया EVO पैरालेवर यूनिट शामिल है। कंपनी डंपिंग और स्प्रिंग प्रीलोड एडजस्टमेंट के लिए वैकल्पिक डायनेमिक सस्पेंशन भी देगी। बाइक में कम गति पर या पार्क किए जाने पर सीट हाइट को एडजस्ट करने की सुविधा भी है।

    फीचर्स 

    फीचर्स के मामले में BMW R 1300 GS में कई राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्विचेबल ABS, रडार-असिस्टेड क्रूज कंट्रोल और 6.5-इंच TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है। BMW की इस बाइक में ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक एड लाने के लिए वैकल्पिक रूप से प्रो पैकेज भी बेचेगी। 

    यह भी पढ़ें- Tata की प्रीमियम हैचबैक Altroz Racer कल होगी लॉन्‍च, जानें कैसी होगी खासियत और कीमत