Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टेस्टिंग के दौरान नजर आई नई बजाज प्लेटिना, दमदार इंजन के साथ दीवाली के पास होगी लॉन्च

    By Pramod KumarEdited By:
    Updated: Mon, 20 Aug 2018 04:30 PM (IST)

    नई प्लेटिना कंफर्टेक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसमें नया पावरफुल 125 cc इंजन और फ्रंट एंड पर डिस्क ब्रेक दिया गया है।

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। बजाज नई प्लेटिना पर काम कर रही है। नई प्लेटिना कंफर्टेक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसमें नया पावरफुल 125 cc इंजन और फ्रंट एंड पर डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसे मार्केट में कंपनी एंट्री लेवल प्लेटिना पर पोजिशन करेगी। अभी कंपनी इसे 100 cc इंजन के साथ बेच रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माना जा रहा है नए मॉडल की कीमत 52 हजार रुपये से शुरू हो सकती है। यह मौजूदा मॉडल की कीमत से ज्यादा होगी। कीमत में बढ़ोतरी की वजह ज्यादा पावरफुल इंजन और डिस्क ब्रेक है। टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल में रियर शॉक अब्जॉर्बर पर येलो फिनिश, हेडलैंप के ऊपर एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट दी गई है। इसके अलावा इसका पूरा डिजाइन इसके 100 cc मॉडल से मिलता है।

    नया मॉडल इबोनी ब्लैक और कॉकटेल वाइन रेड कलर में उपलब्ध होगा। इसमें ज्यादा कंफर्टेबल राइडिंग के लिए लंबे ट्रैवल फ्रंट टेलिस्कोपिक संस्पेंशन और लंबे ट्विन एसएनएस शॉक अब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें रबर फूट पैड्स और सीएट डायरेक्शनल टायर दिए गए हैं।

    इंजन

    इंजन की बात की जाए तो इसमें कंपनी ने इसमें डिस्कवर वाला 125 cc इंजन दिया है। इसमें लगा एयर कूल्ड DTS-I इंजन 11 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगा। माना जा रहा है कि नये प्लेटिना को दीवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला हीरो सुपर स्पलेंडर, यामाहा सल्यूटो और होंडा सीबी शाइन जैसी बाइक से होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner