Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Bajaj Pulsar NS400Z जल्द होगी लॉन्च, अपडेटेड इंजन समेत मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

    नई Bajaj Pulsar NS400Z को भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके इंजन को BS6 P2 OBD2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेट किया जाएगा। वहीं इसमें पहले के जैसा ही इंजन देखे के लिए मिलेगा। आइए जानते हैं कि 2025 Bajaj Pulsar NS400Z में क्या नया अपडेट मिल सकता है?

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 07 May 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    नई Bajaj Pulsar NS400Z भारत में लॉन्च के लिए तैयार।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। 2025 Bajaj Pulsar NS400Z भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली है। इसे पिछले साल ही अपडेट किया गया है। अब कंपनी इसे फिर से अपडेट करने जा रही है। वहीं, नई पल्सर में कई बेहतरीन फीचर्स भी देखने के लिए मिलेंगे, जिससे इसे पहले के मुकाबले चलाना काफी आरामदायक हो जाएगा। आइए जानते हैं कि 2025 Bajaj Pulsar NS400Z क्या बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतनी बढ़ेगी कीमत

    2025 Bajaj Pulsar NS400Z को अपडेट मिलने के बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी देखने के लिए मिलेगी। इसकी कीमत में 8,000 रुपये की बढ़ोतरी देखने के लिए मिल सकता है, जो पिछली मॉडल से एक्स-शोरूम कीमत 1.83 लाख रुपये से ज्यादा है।

    क्या मिलेगा नया?

    • 2025 Bajaj Pulsar NS400Z को नए कलर के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें ग्राफिक्स पहले की तरह मिल सकते हैं। इसके टायरों में बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। इसके टायर को सेक्शन को बढ़ाया जा सकता है, जिससे टायर और सड़क की सतह के पकड़ पहले से बेहतर हो सकें। इसके रियर टायर को 140-सेक्शन से बढ़ाकर 150-सेक्शन किया जा सकता है।
    • इसमें अपोलो के टॉप-स्पेक टायर दिए जा सकते हैं, जो पहले MRF REVZ-S टायर मिलते थे। इसके ब्रेक पैड में बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। इसमें पिछले ऑर्गेनिक वाले की तुलना में सिंटर किए गए ब्रेक पैड के रूप में है, जो बेहतर स्टॉपिंग पावर और लीवर पर बेहतर फील प्रदान करते हैं।

    इंजन भी होगा अपडेट

    2025 Bajaj Pulsar NS400Z में अपडेटेड इंजन भी देखने के लिए मिल सकता है। इसमें भारतीय सरकार द्वारा निर्धारित नवीनतम BS6 P2 OBD2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप लाने के लिए इसके इंजन को अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा, इसमें पहले की तरह ही 373cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 40 bhp की पावर और 35 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें- नए रंगरूप में लॉन्च हुआ Yamaha Aerox, इंजन को मिला बड़ा अपडेट