Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MV Agusta ने पेश की अपनी स्पोर्ट्स बाइक की नई रेंज, आधुनिक फीचर्स से लैस हैं ये मोटरसाइकिल!

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Feb 2021 02:04 PM (IST)

    दिग्गज इटैलियन वाहन निर्माता कंपनी MV Agusta ने हाल ही में अपनी आइकॉनिक बाइक Brutale RR और Dragster RR को दो नए अवतार में पेश किया है। इस बार इन बाइक्स को आधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है।

    Hero Image
    MV Agusta ने पेश की अपनी स्पोर्ट्स बाइक की नई रेंज

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनियों में शुमार MV Agusta ने हाल ही में अपनी आइकॉनिक बाइक Brutale RR और Dragster RR को दो नए अवतार में पेश किया है। हालांकि, कंपनी की इन दोनों ही स्ट्रीटफाइटर्स बाइक के डिज़ाइन में कोई खास चेंज देखने को नहीं मिला है। जो कि एक अच्छी बात है। क्योंकि यह मोटरसाइकिल पहले से ही ड्रॉप-डेड खूबसूरत लुक के साथ आती है, बाइक को इसके कुछ रेट्रो पार्ट्स के साथ मिलाकर एक नई डिजाइन तैयार की गई है। इसमें नए एलईडी डीआरएल के साथ ओवल हेडलैंप दिये गए हैं जिससे बाइक्स का लुक काफी अग्रेसिव नज़र आ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंफर्ट की बात करें तो इटैलियन बाइक मेकर्स की Brutale RR और Dragster RR की सीट्स में अब पहले से ज्यादा कुशनिंग देखने को मिलेगी। जिस वजह से इस पर राइडर को लंबा सफर तय करते वक्त बहुत ही कंफर्टेबल फील होगा और राइड के दौरान किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आएगी। Brutale RR और Dragster RR का फ्यूल टैंक देखने में काफी मस्क्युलर है, जो इसके लुक को और भी दमदार बनाता है। इसके टायर्स का साइज 200/55 R 17 है जो बाइक को दिखने में पहले के मुकाबले थोड़ा लंबा और बड़ा बनाता है।

    कंपनी की नई Brutale RR और Dragster RR में जो मेन बदलाव है वो इसके इंजन के मानक में किया गया है, यह बाइक अब बीएस 6 कंप्लाइंट के साथ आएगी। हालांकि पावर की बात करें तो इसमें पहले की तरह ही 798 सीसी का ट्रिपल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 138 बीएचपी पर 87 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। लेकिन तब्दीली के तौर पर अब बाइक को SCS 2.0 (स्मार्ट क्लच सिस्टम) अपडेट के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्ट क्लच सिस्टम की खासियत यह है कि जब बाइक का इग्निशियन ऑन होगा तो यह ऑटोमेटिकली यूज में आ जाएगा और सफर के दौरान बाइक सवार को बार-बार क्लच मैनुअली इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बाइक का यह फीचर लंबे सफर के दौरान निश्चित तौर पर कम थकाने वाला होगा।

    बाइक के अन्य फीचर्स की बात करें तो नई Brutale RR और Dragster RR में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और इलेक्ट्रॉनिक इंटर्वेशन देखने को मिलेगा इसके अलावा बाइक में, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हील-कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस और क्रूज़ कंट्रोल जैसे इलेक्ट्रॉनिक एक नए 5.5-इंच टीएफटी डिस्प्ले के साथ देखने को मिल जाएंगे।