Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MS Dhoni ने जारी किया नई Citroen C3X Coupe SUV का टीजर, फास्टबैक डिजाइन के साथ खास फीचर्स दिखे

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 11:36 AM (IST)

    सिट्रोन इंडिया जल्द ही भारत में अपनी नई Citroen C3X Coupe SUV लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले कंपनी ने एक टीज़र जारी किया है। टीज़र में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस नई गाड़ी के बारे में बताते नजर आ रहे हैं। C3X में फास्टबैक स्टाइलिंग और हाई ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे फीचर्स होंगे। इसमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 10-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी मिलेगा।

    Hero Image
    Citroen C3X Coupe SUV का टीजर लॉन्च से पहले जारी

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। सिट्रोन इंडिया ने भारत में अपनी नई Citroen C3X Coupe SUV को जल्द लॉन्च करने वाली है। इसके लॉन्चिंग से पहली कंपनी ने इसका एक टीजर जारी किया है। कंपनी इसे अपने नए Citroën 2.0 - Shift Into the New स्ट्रैटेजिक प्लान के तहत पेश किया है। इसके टीजर में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इस नई गाड़ी के बारे में बताते हुए दिखाई दे रहे हैं। आइए विस्तार में जानते हैं कि Citroen की यह नई कार किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीजर में क्या दिखा?

    • नई Citroen C3X Coupe SUV के टीजर में कंपनी के ब्रांड एंबेसडर एमएस धोनी दिखाई देते हैं, जो इस नई कार की झलक को दिखाते हैं। इस टीजर में देखने के लिए मिलता है कि C3X में फास्टबैक स्टाइलिंग के साथ हाई ग्राउंड क्लीयरेंस दिया जाएगा, जो इसे मिडसाइज सेडान और SUV दोनों से मुकाबले लायक बनाएगा।
    • इसके अलावा, टीजर में Chevron लोगो के साथ डबल हॉरिजॉन्टल लाइन, C3X बैजिंग, LED DRL, स्प्लिट हेडलैम्प सेटअप, इलेक्ट्रिक ORVMs, 360-डिग्री कैमरा, ड्यूल-टोन रेड-एंड-ब्लैक पेंट, बंपर इंसर्ट, स्किड प्लेट और बड़ी अलॉय व्हील्स देखने के लिए मिलते हैं। साथ ही साथ स्लोपिंग रूफलाइन के साथ नोट्चबैक-स्टाइल टेलगेट भी दिखा है, जिसमें बूट स्पेस काफी बड़ा हो सकता है।

    मिलेंगे ये फीचर्स

    नई Citroen C3X Coupe SUV में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 10-इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, फुली-डिजिटल कंसोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी देखने के लिए मिल सकते हैं।

    कंपनी कर चुकी है 5,300 करोड़ का निवेश

    कंपनी अब तक रिसर्च, डेवलपमेंट, लोकलाइजेशन और मैन्युफैक्चरिंग में 5,300 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है और आने वाले समय में ICE और इलेक्ट्रिक दोनों प्लेटफॉर्म पर काम जारी रखेगी। रिटेल नेटवर्क को भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है, जो अभी 80 से ज्यादा आउटलेट्स तक पहुंच चुका है और 2025 के अंत तक 150 टचप्वाइंट का लक्ष्य है। खासतौर पर टियर II, III और IV शहरों में ग्राहक 100 किमी से ज्यादा दूर न हों, इसका ध्यान रखा जाएगा।

    यह भी पढ़ें- हमेशा के लिए बंद होने वाला है इस SUV का प्रोडक्शन, 2002 में पहली बार हुई थी लॉन्च, Porsche-Audi ने मिलकर...